Published 17:53 IST, October 2nd 2024
UP: लखनऊ में लड़की से बैड टच करने वाला आरोपी फुरकान गिरफ्तार, चलती बाइक में कमर पर मारा था हाथ
तहजीब और अदब का शहर कहे जाने वाले लखनऊ से एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक बाइक सवार युवक ने स्कूटी सवार लड़की के साथ छेड़छाड़ की।
Lucknow News: तहजीब और अदब का शहर कहे जाने वाले लखनऊ ( Lucknow ) से एक बार फिर बदसलूकी की शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक बाइक सवार युवक ने स्कूटी सवार लड़की के साथ छेड़छाड़ (Molested Girl) की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।
यह मामला लखनऊ के शहीद पथ का बताया जा रहा है, जहां युवक ने स्कूटी पर जा रही लड़की से बैड टच (Bad Touch) किया। घटना के दौरान युवती असहज हो गई और गिरने से बाल-बाल बची। वीडियो में देखा गया कि बाइक सवार युवक अकेली लड़की को देख उसके साथ छेड़खानी करने लग जाता है। इस पूरी घटना को पीछे से किसी ने देखकर रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर महिलाओं से छेड़खानी को लेकर सवाल उठने लगे। वहीं आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग होने लगी। इस बीच युवती से बैड टच के आरोपी को पुलिस ने सीतापुर (Sitapur) से गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी दक्षिण लखनऊ के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने आरोपी को 300 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद धर दबोचा है।
लखनऊ के लुलु मॉल में करता है काम
बता दें कि आरोपी का नाम फुरकान बताया जा रहा है जो लखनऊ के चर्चित लुलु मॉल (Lulu Mall) में कारपेंटर का काम करता है। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि गाड़ी नंबर के जरिये पुलिस मालिक अमरीश वर्मा तक पहुंची। अमरीश ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह शहर में नहीं था। बाइक का एक्सीडेंट हो गया था, उसे मैकेनिक के पास बनने के लिए दिया था। आरोपी फुरकान मैकेनिक का दोस्त है। वह गैराज से गाड़ी लेकर लुलु मॉल काम करने गया था। काम के बाद रात में लौटते समय उसने इस तरह की हरकत की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated 18:01 IST, October 2nd 2024