sb.scorecardresearch

Published 14:34 IST, September 3rd 2024

UP News: लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ का खतरनाक अंदाज, हाथ में उठा कर किसपर तानी दी गन, Photos

CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सशस्त्र सैन्य समारोह में गन के साथ फोटो कराई। योगी के चेहरे पर हल्की मुस्कराहट थी और वो गन को पकड़ निशाना साधने की पोजिशन में थे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath | Image: PTI/File

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खतरनाक अंदाज दिखा है। योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ में सेना की गन को उठाया और तान दिया।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने गन के साथ फोटो कराई है। योगी के चेहरे पर हल्की मुस्कराहट थी और वो गन को पकड़ निशाना साधने की पोजिशन में खड़े थे। मुख्यमंत्री ने खुद तस्वीरें शेयर की हैं और कहा कि हमारे सशस्त्र बल सिर्फ एक रक्षा ढांचा मात्र नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा की एक मजबूत नींव भी हैं। आम जनमानस राष्ट्र नायक के रूप में उनका सम्मान करता है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 2.44 लाख सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोका; नहीं दिया था संपत्ति का ब्योरा

‘हमारे सशस्त्र बल राष्ट्र की सुरक्षा की एक मजबूत नींव’

मुख्यमंत्री योगी ने 'X' पर पोस्ट में लिखा- 'आज लखनऊ में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। हमारे सशस्त्र बल केवल एक रक्षा ढांचा मात्र नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा की एक मजबूत नींव भी हैं। आम जनमानस राष्ट्र नायक के रूप में उनका सम्मान करता है। कार्यक्रम में अपने शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सैन्य बलों के बहादुर जवानों को हृदय से बधाई एवं समारोह के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं! जय हिंद!'

CM योगी ने किया हथियारों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सेना के अधिकारियों के साथ एक ग्रुप फोटो भी कराई। उसके पहले उन्होंने सशस्त्र सैन्य समारोह में हथियारों का निरीक्षण भी किया। सशस्त्र सैन्य समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि तीनों सेनाओं थलसेना, वायुसेना और नौसेना के एकजुट प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि हमारे सशस्त्र बल सिर्फ एक रक्षा संरचना नहीं हैं, बल्कि ये हमारे देश की सुरक्षा की एक मजबूत नींव भी है। हमारे बहादुर जवान हमेशा देश की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

जनवरी में भी CM ने उठाई थी गन

इसके पहले जनवरी में भी सीएम योगी ने सैन्य राइफल के साथ फोटो डाली थी। जनवरी 2024 में लखनऊ में 'Know Your Army Festival-2024' के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें: भाजपा सदस्यता अभियान में हर घर, हर वर्ग को जोड़ें… योगी आदित्यनाथ की अपील

Updated 14:34 IST, September 3rd 2024