sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:11 IST, January 17th 2025

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में तेंदुए की मौत

मेरठ जिले में बृहस्पतिवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक नर तेंदुए की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
leopard/ Representative Image
चीते की मौत | Image: Pixabay

Meerut: मेरठ जिले में बृहस्पतिवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक नर तेंदुए की मौत हो गई।

रिठानी वन रेंज के अधिकारी मदनपाल सिंह और मेरठ रेंज अधिकारी रवि राणा वन विभाग की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने पुष्टि की कि तेंदुए का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को किया जाएगा।

डीएफओ कुमार ने कहा, "रात करीब साढ़े नौ बजे एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में नर तेंदुए की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लिया। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।"

इससे पहले, 17 जनवरी, 2023 को गाजियाबाद के भोजपुर के पास इसी तरह से एक और तेंदुए की मौत हो गई थी। तेंदुआ कलचिना गांव के पास सड़क पार कर रहा था, तभी उसे एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 'हमारे परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण दिन रहा', Saif Ali Khan पर हमले के बाद करीना कपूर का पहला रिएक्शन, फैंस से की ये रिक्वेस्ट

अपडेटेड 14:11 IST, January 17th 2025