sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 14:07 IST, December 3rd 2024

UP: टांके लगा दिए, दवा लिख दिया, 3 दिन बाद आना...डॉक्टर ने किया नेवले के हमले से घायल सांप का इलाज

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक युवक ने नेवले के हमले में जख्मी सांप को अस्पताल पहुंचाया। सांप की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
lakhimpur doctor treat injured snake 10 stitches medecine called again after 3 days
UP: टांके लगा दिए, दवा लिख दिया, 3 दिन बाद आना... | Image: social media
Advertisement

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक युवक ने नेवले के हमले में जख्मी सांप को अस्पताल पहुंचाया। सांप की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया है। जानवरों के डॉक्टर ने उसका उपचार किया। डॉक्टर से सांप को 10 टांके लगाए और तीन बाद फिर लाने को कहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग युवक की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही अस्पताल स्टाफ की हिम्मत की दाद दे रहे हैं।

जो युवक सांप को लेकर अस्‍पताल आया उसका नाम कुंज बिहारी है। कुंज बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया एक घायल सांप उनके गांव से कुछ दूर सड़क किनारे घायल अवस्था में एक युवक को दिखाई दिया था। युवक ने मुझे फोन कर जानकारी दी की सड़क किनारे घायल अवस्था में करीब 12 से 15 फीट का सांप घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पीठ से खून निकल रहा है कुंज बिहारी ने बताया कि वो मौके पर तुरंत पहुंचे और घायल सांप को अपने साथ घर लेकर आया। फिर सांप का प्राथमिक उपचार किया। परंतु सांप को चलने में दिक्कत हो रही थी।

डॉक्‍टर ने लगाए 10 टांके

कुंज बिहारी अपने दोस्त आकाश तिवारी के साथ लखीमपुर जिले के पशु चिकित्सालय पहुंचे और सांप का उपचार कराया। सांप के इलाज के दौरान लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुंज बिहारी ने बताया कि इस सांप को किसी नेवले ने काटा है, जिससे उसकी रीड की हड्डी में फैक्चर आ गया था। उन्होंने कहा कि सबसे यही कहना चाहते हैं की ज्यादा से ज्यादा बेजुबान जानवरों की रक्षा करनी चाहिए।

जिला पशु चिकित्सालय के वेटरनरी फार्मासिस्ट वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि सांप की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, उसमें टांके और इंजेक्शन लगा दिए हैं और बुधवार को उपचार के लिए फिर बुलाया है। यह सांप घोड़ा पछाड़ नाम से जाना जाता है। इसकी लंबाई 12 फीट से लेकर 15 फीट तक होती है। यह सांप घोड़े से भी तेज दौड़ने की क्षमता रखता है। कई जगहों पर इन्हें धामिन भी कहा जाता है। इस प्रजाति के सांप विषैले नहीं होते हैं।

Updated 14:07 IST, December 3rd 2024