sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:59 IST, January 18th 2025

UP: कानपुर SBI ब्रांच में हथियार के बल पर लूट की कोशिश, मैनेजर पर चाकू से हमला 2 जख्मी, गार्ड ने दिखाई दिलेरी फिर...

कानपुर में घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार लेकर घुस गया। गार्ड से उलझा देखकर बैंक मैनेजर और कैशियर पहुंचे तो युवक ने उनपर भी चाकू से हमला कर दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Kanpur bank robbery
बैंक में लूट की कोशिश | Image: Shutterstock

SBI branch robbery: कानपुर में घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार लेकर घुस गया। गार्ड से उलझा देखकर बैंक मैनेजर और कैशियर पहुंचे तो युवक ने उनपर भी चाकू से हमला कर दिया। हालांकि बैंक मैनेजर और कैशियर ने युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लुट की कोशिश की घटना पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल पतारा कस्बा स्थित SBI बैंक मैनेजर बीरेंद्र ने बताया कि रोज की तरह सुबह उन्होंने बैंक खोला, बैंक में उनके साथ कैश अफसर प्राण नाथ शुक्ला, सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार, एसोसिएट सपना कुमारी मौजूद थे। तभी बैंक में एक युवक हाथ में देशी तमंचा और चाकू लेकर घुसा। इसी दौरान यह घटना हुई।

तैनात गार्ड ने चोर से छीनी बंदूक

बैंक मैनेजर बीरेंद्र ने बताया कि, तैनात गार्ड ने युवक के हाथ में देशी तमंचा देखा तो उसे पकड़ लिया। इस दौरान लूट करने आए युवक और बैंक के गार्ड के बीच हाथापाई शुरू हो गई। यह देखकर बैंक मैनेजर बीरेंद्र और कैश अफसर प्राणनाथ शुक्ला ने लुटेरों को दबोच लिया। लुटेरे ने खुद को बचाने के लिए चाकू से बैंक मैनेजर और कैश अफसर पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से बैंक मैनेजर और कैश अफसर समेत सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया। तीनों ने लुटेरे को पकड़कर रस्सी से बांधने के बाद फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। गनीमत रही कि गार्ड ने मौके पर चोर के हाथ से तमंचा छीन लिया और सुजभूज से चोर को तुरंत दर दबोचा गया।

मौके पर पहुंची पुलिस, चोर अस्पताल में भर्ती

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सिक्योरिटी गार्ड को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। बैंक मैनेजर और कैश अफसर कानपुर निजी अस्पताल गए है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। लुटेरे को पुलिस अभिरक्षा में घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान अटैक मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध हिरासत में

यह भी पढ़ें : सैफ संग क्यों अस्पताल नहीं गईं करीना, न पुलिस को कॉल? अभिनेत्री का जवाब

अपडेटेड 18:00 IST, January 18th 2025