sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:51 IST, November 10th 2024

दलिया फीका, फल में केला...जिम ट्रेनर करता था हाईफाई महिलाओं से ऐसी चैटिंग, एकता हत्याकांड में खुलासा

पुलिस के मुताबिक विमल के मोबाइल फोन में कई महिलाओं के चैट मिले हैं। एक चैट में दलिया मीठा या फीका होने की बात पूछी गई है?

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Kanpur gym trainer killed ekta gupta
Kanpur gym trainer killed ekta gupta | Image: Republic

Kanpur Ekta Gupta Murder Case: कानपुर के हाईप्रोफाइल एकता गुप्‍ता मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में जुटी पुलिस को जिम ट्रेनर विमल सोनी के सीडीआर (Call Detail Report) में कई महिलाओं के नंबर और चैट मिली हैं। आपको बता दें कि रिमांड के दौरान पुलिस ने विमल के निशानदेही पर उसका बैग बरामद किया था। उस बैग से तीन मोबाइल फोन भी मिले थे जिनमें से एक फोन पूरी तरह डेड था जबकि दो को ऑन कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक विमल के मोबाइल फोन में कई महिलाओं के चैट मिले हैं। एक चैट में दलिया मीठा या फीका होने की बात पूछी गई है?  दूसरी चैट में एक महिला ने पूछा कि फल में आप क्या खाना पसंद करेंगे? इसके जवाब में विमल ने महिला को केले का फोटो भेजा था। अब पुलिस इस चैट्स पर भी जांच कर रही है क्‍योंकि विमल महिलाओं के दलिया और प्रोटीन शेक में ड्रग्‍स मिलाकर दिया करता था।

ज्‍यादातर महिलाओं ने पूछे थे चर्बी घटाने के तरीके

जिम ट्रेनर विमल सोनी के मोबाइल से जो चैट मिले हैं उनमें ज्‍यादातर फिटनेस और एक्‍सरसाइज से जुड़े हैं। उसने कई महिलाओं को थकान या चर्बी कम करने के टिप्‍स दिए थे। उधर, विमल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए अब फॉरेंसिक और वैज्ञानिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जल्द रिपोर्ट के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिमाइंडर भेजा गया है।

डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि विमल के कस्टडी रिमांड के दौरान केस से संबंधित कई सबूत मिल चुके हैं। 22 सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक जांच को भेजे गए हैं। कहा कि पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाने की पैरवी की जाएगी।

कई सवालों पर चुप रहा विमल

विमल सोनी एकता हत्याकांड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार की टीम के रिमांड में है। टीम में 8 सब इंस्पेक्टर और 3 इंस्पेक्टर हैं। टीम ने मर्डर और क्राइम स्पॉट से जुड़े सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की। एक-एक कर सभी सवाल विमल से पूछे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विमल ने कई सवालों के जवाब अभी नहीं दिए।

पुलिस ने पुलिस एकता की हत्या की बात पूछी तो विमल ने कबूल कर लिया लेकिन जब उससे मददगारों के बारे में पूछा गया तो वो चुप रहते हुए सिर छुका लिया। पुलिस ने जब विमल से ये पूछा कि क्या एकता भी तुम्‍हें पसंद करती थी, इसका जवाब भी जिम ट्रेनर ने नहीं दिया। हत्या क्यों की? इस सवाल के जवाब में विमल ने कहा, वो मुझे उल्टा-सीधा बोलने लगी थी, दुत्कारती थी। मैं उसे मारना नहीं चाहता था, लेकिन....उसकी बातें गुस्सा दिलाती थीं।  मुझे एकता का घर पता था...मैं अपार्टमेंट के गार्ड से एकता और राहुल की लोकेशन लेता रहता था। जिम की दूसरी महिलाएं दलिया और दूसरा सामान लेकर आती थीं, एकता की डाइट मैं लाता था।

इसे भी पढ़ें- अफगानी किलर को सुपारी, 30 दिन का वक्‍त...ट्रंप की हत्या चाहता था ईरान, फरजाद ने बना लिया था प्‍लान
 

अपडेटेड 12:51 IST, November 10th 2024