sb.scorecardresearch

Published 08:02 IST, September 21st 2024

कन्नौज रेपकांड में आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई को मिली जमानत, 450 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

नवाब सिंह यादव पर नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोप है। मामले में पीड़िता की बुआ को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Kannauj rape case
नीलू यादव को मिली जमानत | Image: R Bharat

Kannauj Rape Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेपकांड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव को जमानत मिल गई है। शुक्रवार (20 सितंबर) को नीलू को स्थानीय POCSO कोर्ट से बेल मिली। वहीं, मामले में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है।

मामला 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार से जुड़ा है। आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू पर इस केस में पीड़िता की चाची पर बयान बदलने और जांच को प्रभावित करने का दबाव बनाने के आरोप थे। नीलू के खिलाफ सबूत न मिलने के चलते उसे जमानत दे दी गई।

नीलू यादव के खिलाफ नहीं मिले सबूत- वकील का दावा

नीलू के वकील राकेश तिवारी ने दावा किया कि पुलिस ने इस मामले में नीलू यादव को गलत तरीके से फंसाया है। पीड़िता ने कभी भी अपनी FIR या बाद के बयानों में उसका नाम नहीं बताया। इसके अलावा पीड़िता की चाची या किसी और के साथ नीलू यादव का कोई लेनदेन नहीं हुआ है। वकील के मुताबिक 4 घंटे की पुलिस रिमांड के दौरान भी नीलू यादव के खिलाफ आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला, जिसके बाद शुक्रवार को उसे जमानत मिल गई।

450 पन्नों की पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

इस बीच कन्नौज रेपकांड में पुलिस ने 450 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। कन्नौज के पुलिस प्रमुख अमित कुमार आनंद ने कहा कि मामले में नवाब सिंह यादव के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। चार्जशीट में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को आरोपी और पीड़ित नाबालिग की बुआ को सह आरोपी बनाया गया है।

बता दें कि 12 अगस्त को नवाब सिंह यादव को उसके ही डिग्री कॉलेज से गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता के फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची थी और नवाब को आपत्तिजनक स्थिति में अरेस्ट किया गया। पीड़िता की बुआ की गिरफ्तारी बाद में हुई थी। उस पर नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोप है। एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि नवाब सिंह यादव का डीएनए रेप केस में लिए गए सैंपल से मैच हो गया है।

नवाब सिंह के साथ बुआ के थे अवैध संबंध

मामले में पीड़िता की बुआ की गिरफ्तारी बाद में हुई थीं। पुलिस की हिरासत में आरोपी बुआ ने बताया कि जब मुख्य आरोपी और सपा नेता नवाब सिंह उसकी भतीजी के साथ कमरे के अंदर रेप कर रहा था, उस समय वह खुद दरवाजे के बाहर खड़ी थी और अपनी भतीजी की चीखों को सुन रही थी। वहीं पूछताछ के दौरान उसने यह भी कबूल किया है कि उसके पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के साथ 6 सालों से अवैध संबंध थे। 

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने हरियाणा की रैली में लिया बड़ा प्रण, जनता के सामने बताई शर्त- ‘कब बनेंगे दिल्ली के CM?’ 

Updated 08:02 IST, September 21st 2024