पब्लिश्ड 12:44 IST, September 2nd 2024
BIG BREAKING: कन्नौज कांड में अखिलेश के करीबी नवाब सिंह का DNA सैंपल हुआ मैच, नाबालिग से किया था रेप
कन्नौज के चर्चित रेप केस में बड़ी खबर आ रही है। अखिलेश यादव के बेहद करीबी और सपा नेता नवाब सिंह यादव और पीड़िता का डीएनए मैच हो गया है।
Kannauj Case: कन्नौज के चर्चित रेप केस में बड़ी खबर आ रही है। अखिलेश यादव के बेहद करीबी और सपा नेता नवाब सिंह यादव और पीड़िता का डीएनए मैच हो गया है। इसके बाद अब यह साफ हो गया है कि नवाब सिंह यादव ने नाबालिग से रेप किया था।
बता दें कि बीते 11 अगस्त की रात को पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने अपने कॉलेज परिसर में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया था। स्थानीय पुलिस ने घटना की रात को ही आरोपित नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की बुआ को भी आरोपी बनाया है, जो उसे अपने साथ नवाब सिंह के कॉलेज ले गई थी।
मामले की जब जांच शुरू हुई तो आरोपित बुआ फरार हो गई थी। हालांकि बीते 21 अगस्त को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नवाब सिंह यादव जब पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था, तब बुआ कमरे के बाहर ही खड़ी थी। पीड़िता ने कमरे के अंदर से मदद के लिए बुआ को कई बार आवाज लगाया। लेकिन उसने कोई मदद नहीं की।
रेप के वक्त भतीजी की चीखें सुन रही थी; कन्नौज रेप में बुआ का कबूलनामा
नाबालिग की बुआ ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के साथ वो 6 सालों से थी। उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे। बुआ ने ये भी बताया कि घटना के बाद जब नाबालिग का मेडिकल टेस्ट हो रहा था तब नवाब सिंह के भाई और करीबियों ने पैसे देने की पेशकश की थी।
नवाब सिंह के भाई ने पीडि़ता की बुआ से कहा था कि वो मेडिकल जांच के लिए मना कर दे और कुछ लोगों के नाम ले ले ताकि जांच को डायवर्ट किया जा सके। पुलिस की हिरासत में आरोपी बुआ ने बताया कि जब मुख्य आरोपी और सपा नेता नवाब सिंह उसकी भतीजी के साथ कमरे के अंदर रेप कर रहा था, उस समय वह खुद दरवाजे के बाहर खड़ी थी और अपनी भतीजी की चीखों को सुन रही थी।
अपडेटेड 14:15 IST, September 2nd 2024