sb.scorecardresearch

Published 13:09 IST, December 23rd 2024

BIG BREAKING: राष्ट्रीय लोकदल के सभी प्रवक्ताओं को जयंत चौधरी ने हटाया, एक प्रवक्ता ने कर दी थी अमित शाह के बयान की आलोचना

RLD के एक प्रवक्ता ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना कर दी थी, जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Jayant Chaudhary
जयंत चौधरी | Image: Facebook/File

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया है। जयंत चौधरी के आदेश पर इन सभी को पद से हटा दिया गया है। बता दें कि हाल ही में RLD के एक प्रवक्ता ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना कर दी थी, जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया। 

गौरतलब है कि राज्यसभा में अमित शाह के बीआर अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर कई दिनों से बहस छिड़ी है। विपक्ष उन पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहा है। तो BJP का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उनके इसी बयान की RLD के एक प्रवक्ता ने माफी मांगने को कह दिया था।

RLD के सभी प्रवक्ता हटाए गए

इसके बाद अब RLD ने अपने सभी प्रवक्ताओं को अपने पद से हटा दिया है। इस संबंध में RLD के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने एक बयान जारी कर कहा, “राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।”


एक प्रवक्ता ने अमित शाह से माफी मांगने को कहा था

BJP के सहयोगी जयंत चौधरी की पार्टी RLD के प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने गृह मंत्री अमित शाह से अंबेडकर वाले बयान को लेकर माफी मांगने को कहा था। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री जी की यह टिप्पणी अच्छी नहीं है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लोग भगवान मानते हैं और भगवान मानते रहेंगे। उनके लिए इस तरह का बयान देना सही नहीं है। गृह मंत्री जी से भी अपील करते हैं कि उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह बयान कोई छोटा बयान नहीं है।

अमित शाह के बयान पर मचा बवाल

जान लें कि राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: 1990 दंगों के बाद नदी में विसर्जित की मूर्तियां और पलायन... संभल-वाराणसी के बाद अब खुर्जा में मिला 50 साल पुराना मंदिर
 

Updated 13:28 IST, December 23rd 2024