Published 19:00 IST, December 26th 2024
UP: 'क्यों मां, मैंने आपके साथ ऐसा क्या किया, आप चाहती हो ना मैं मर जाऊं...अलविदा; अतुल सुभाष की तरह VIDEO बनाकर दे दी जान
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा ही एक मामला सामने आया है। 34 साल के एक युवक ने मरने से पहले वीडियो बनाया है और खुदकुशी की वजह बताई है।
बीते दिनों AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस की चर्चा हर तरफ हो रही थी। मरने से पहले अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 1 घंटे की वीडियो बनाया था और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अब उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां 34 साल के एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फंदे पर लटकने से पहसे इसने भी एक वीडियो बनाया। मगर वीडियो में उसने अपनी मौत के लिए जिसे जिम्मेदार बताया है वो नाम सुनकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
घटना स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ले की है। मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उसने अपने कमरे में लगे फंदे को भी दिखाया है। उसने अपनी मौत के लिए जिसे जिम्मेदार बताया है वो कोई ओर नहीं बल्कि उसकी सगी मां है। मां और बड़े भाई ने उसे इतनी तकलीफ दी कि उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर दी।
खुदकुशी से पहले बताई सच्चाई
खुदकुशी से पहले मनोज का 7 मिनट का वीडियो काफी भावुक करने वाला है। वो कह रहे है कई बार लटकने की कोशिश की लेकिन हिम्मत नहीं हो रही है। मैं मरना नहीं चाहता हूं, मगर मरना पड़ेगा। बच्चों की बहुत याद आ रही है वो अपनी पत्नी से कह रहा है तुम खुद का और बच्चों का ख्याल रखना। अपनी बहनों को पत्नी का ख्याल रखने की बात कह रही है। मनोज को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि नैंसी तुम मेरी मां की तरह मत बनना।
पत्नी को दिया ये संदेश
मनोज अपने आखिरी वीडियो मां और बड़े भाई को मौत का जिम्मेदार बताया है। उसने कहा है मेरी मां के लिए पैसा ही सबकुछ है। एक भाई का छीनकर दूसरे भाई को देना चाहती है। मैंने ऐसा क्या किया मां जिससे तुम मुझसे, मेरी पत्नी और बच्चों से इतनी नफरत करती हो। हम लोगों ने पूरी इमानदारी से तुम्हारी से सेवा की। मेरी पत्नी को हमेशा बुरा भला कहा, मगर फिर भी वो तुम्हारी सेवा करती रही। लेकिन तुम्हें एहसास नहीं हुआ। शायद मेरे जाने के बाद अब तुम्हें एहसास हो। अलविदा मां...
मनोज का भावुक वीडियो
मनोज ने मरने से पहले जो वीडियो बनाया है उसमें अपनी मां और बड़े भाई से किसी जमीन को लेकर विवाद की बाद कही है।उसने बताया कि बड़े भाई के कहने पर मां ने मेरे खिलाफ थाने में केस कर दी। मेरी शादी के 8 साल हो गए हैं। शादी के बाद से मेरी पत्नी और मुझे लगातार पेरशान किया जा रहा है। मां और भाई मेरी पत्नी और बच्चे को भी परेशान कर रहे थे। मेरे छोटे-छोटे बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई।
Updated 19:00 IST, December 26th 2024