sb.scorecardresearch

Published 12:23 IST, July 11th 2024

स्‍कूल में ही महिला प्रिंसिपल संग रंगरलियां मनाने लगे शादीशुदा प्रबंधक, VIDEO वायरल होते मचा हड़कंप

यूपी के जौनपुर में एक प्राइवेट स्‍कूल की महिला प्रिंसिपल और शादीशुदा मैनेजर को इश्‍क का ऐसा बुखार चढ़ा कि दोनों ऑफिस में ही रंगरलियां मनाने लगे।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
jaunpur convent school female principal married manager love making
jaunpur convent school female principal married manager love making | Image: pixabay

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर में एक प्राइवेट स्‍कूल की महिला प्रिंसिपल और शादीशुदा मैनेजर को इश्‍क का ऐसा बुखार चढ़ा कि दोनों ऑफिस में ही रंगरलियां मनाने लगे। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि ये वीडियो कबका है इसका पता नहीं चल सका है लेकिन यह साफ है कि दोनों के बीच कोई जोर जबरदस्‍ती नहीं थी। रिपब्‍लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वहीं प्रबंधक ने वीडियो को पुराना बताया है। उनका कहना है कि वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है। प्रबंधक ने साजिश के तहत बदनाम करने का आरोप लगाया। प्रबंधक जौनपुर के एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज में कम्प्यूटर का टीचर भी है।

प्रबंधक के ऑफिस में ही बनाया गया वीडियो

जानकारी के मुताबिक मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल का है। बताया जाता है कि 49 वर्षीय प्रबंधक ने अपने गांव में एक कान्वेंट स्कूल खोल रखा है। स्कूल में बच्चो की भी काफी संख्या है। रविवार को अचानक प्रबंधक और उसके कान्वेंट स्कूल की महिला प्रिंसिपल का वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रबंधक महिला प्रिंसिपल के साथ स्कूल के ही ऑफिस में मौजूद है। दीवारों पर देश के महापुरुषों की तस्वीरें लगी हैं। वहां रखी आलमारी और मेज-कुर्सी बता रही हैं कि कमरा स्कूल का ही ऑफिस है। मेज पर रखे मोबाइल या स्पाई कैमरे से दोनों के प्रेमालाप को रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो किसने रिकार्ड किया यह पता नहीं चल पाया है। चर्चा है कि प्रबंधक ने ही इसे रिकॉर्ड किया है।

लंबे समय से है दोनों के रिश्‍ते

सूत्रों ने बताया है कि स्‍कूल की प्रिंसिपल और प्रबंधक का लंबे समय से अफेयर है। स्‍कूल में दोनों को लेकर कुछ चर्चा भी होती रहती थी। हालांकि इस बारे में कोई सामने आकर उनके रिश्‍ते की पुष्टि नहीं कर रहा है। ऐसे में किसी ने प्रिंसिपल रूम में पहले से ही कैमरे वाला फोन रख दिया था और उसमें यह शर्मसार घटना रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद किसी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

कौशांबी जिले का भी वीडियो हुआ था वायरल

आपको बता दें कि इससे पहले यूपी के कौशांबी जिले के एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था। पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में रेप का मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इससे पहले भी यूपी के स्कूलों के ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- कैंसर-शुगर या फिर भूत का साया...20 रुपए के पानी से सब खत्म; कानपुर में पाखंडी बाबा का नया खेल, VIDEO

Updated 12:33 IST, July 11th 2024