sb.scorecardresearch

Published 17:51 IST, November 19th 2024

UP: 'बटेंगे तो कटेंगे', CM योगी के बयान पर गदगद रामभद्राचार्य, सनातन की रक्षा के लिए दिया नया नारा

UP News: बांदा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपने संबोधन में सनातन धर्म की रक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 'हम बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे'।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Jagadguru Shri Rambhadracharya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया था। इसके बाद झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी ये नारा ट्रेंड में रहा। पीएम मोदी ने भी अपनी चुनावी रैलियों में इस नारे का भरपूर इस्तेमाल करते हुए मतदाताओं से एकजुट करने की अपील की थी। अब तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी सीएम योगी के नारे का समर्थन करते हुए सनातन की रक्षा के लिए नया नारा दिया है। 

बांदा पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सनातन धर्म की रक्षा पर जोर दिया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान 'बंटोगे तो कटोगे' का हवाला देते हुए मंच से अपने शिष्यों और शिव भक्तों से एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 'हम बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे'। इसलिए धर्म के लिए हमें एक रहना है, जिससे हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

अखिलेश यादव ने बताया नकारात्मक नारा

बीजेपी जहां 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे का जमकर इस्तेमाल कर रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बंटेंगे तो कटेंगे नारे को अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति के समान बताया है और कहा कि इस तरह के नकारात्मक नारों को जनता नकार देगी। अखिलेश ने ये भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की बात करती थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में उसके इंजन टकरा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी का दिया नारा नकारात्मक है और लोग इसे नकार देंगे। बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी ऐसे नारे दिए हैं।

अखिलेश ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों में 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे का इस्तेमाल कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारा सांप्रदायिक रंग लिए हुए है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि बंटेंगे तो कटेंगे नारे का इस्तेमाल महंगाई जैसे मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर बड़ा अपडेट, अमेरिका में डिटेन किए जाने से भारत का नहीं है कोई कनेक्शन

Updated 18:07 IST, November 19th 2024