sb.scorecardresearch

Published 13:20 IST, September 2nd 2024

भाजपा सदस्यता अभियान में हर घर, हर वर्ग को जोड़ें… CM योगी आदित्यनाथ की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आज से शुरू हो रहे पार्टी के सदस्यता अभियान में हर व्यक्ति और वर्ग को शामिल करने की अपील की।

Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Adityanath
सीएम योगी | Image: X - @myogiadityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से आज से शुरू हो रहे पार्टी के सदस्यता अभियान में हर व्यक्ति और वर्ग को शामिल करने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''आज से प्रारंभ हो रहा भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान व्यक्ति को राष्ट्र प्रथम की भावना, जनसेवा के संकल्प, अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के साथ जोड़ने का आंदोलन है।''

'सबका साथ, सबका विकास…' मंत्र को सफल बनाएं

आदित्यनाथ ने इसी पोस्ट में कहा, ''आइए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदत्त 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' मंत्र को आत्मसात कर भाजपा के हम सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता से इस राष्ट्रीय कार्य को सफल बनाएं।'' उन्होंने कहा, ''ध्यान रहे, कोई घर, कोई व्यक्ति, कोई वर्ग छूटने न पाए।''

यह भी पढ़ें: बंगाल में महिला सुरक्षा पर सवाल, अग्निमित्रा पॉल का ममता पर हमला- ‘CM बनी रहीं तो ये जारी रहेगा’

Updated 13:20 IST, September 2nd 2024