पब्लिश्ड 23:25 IST, January 25th 2025
यदि सनातन धर्म मजबूत होगा, तो भारत मजबूत होगा : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से एकता का संदेश आगे लेकर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि सनातन धर्म मजबूत है तो ही यह देश मजबूत होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोगों से एकता का संदेश आगे लेकर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि सनातन धर्म मजबूत है तो ही यह देश मजबूत होगा।
उन्होंने विपक्षी दलों पर अपने राजनीतिक हितों के लिए जाति एवं धर्म के आधार पर इस देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करना राजद्रोह से कम नहीं है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक निजी टेलीविजन समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कुछ हलकों की तरफ से इस प्रदेश को चार भागों में बांटने की मांग खारिज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की ताकत इसकी एकता में है।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ का संदेश, एकता और अखंडता का संदेश है और यह संदेश दुनिया को जाना चाहिए। यदि सभी संत, श्रद्धालु और यहां तक कि महाकुंभ का हिस्सा बने पर्यटक एकता के संदेश को लेकर दुनिया में जाते हैं तो सनातन धर्म और मजबूत होगा तथा यदि सनातन धर्म मजबूत होगा तो देश भी मजबूत होगा।
अपडेटेड 23:25 IST, January 25th 2025