Published 22:37 IST, July 17th 2024
'होनी को कौन टाल सकता है...', हाथरस भगदड़ मामले में 'भोले बाबा' का बयान; क्या फिर मचेगा बवाल?
Hathras Stampede: भोले बाबा ने कहा कि वह इस घटना से बहुत व्यथित हैं, लेकिन जो नियति में है उसे कोई नहीं टाल सकता और एक दिन सभी को मरना है।
Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में आयोजित एक सत्संग में भगदड़ मच जाने से 121 लोगों की मौत के एक पखवाड़े बाद भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि ने कहा कि वह इस घटना से बहुत परेशान हैं, लेकिन जो किस्मत में होता है उसे कोई नहीं टाल सकता और हर किसी को एक दिन मरना होता है।
उन्होंने पीटीआई वीडियो से कहा, ''होनी को कौन टाल सकता है (जो होना है उसे कोई टाल नहीं सकता)।'' उन्होंने कहा, "जो आया है उसे एक दिन तो जाना ही है, भले ही आगे पीछे हो।"
भगदड़ के पीछे साजिश थी?
स्वयंभू बाबा, जिनका मूल नाम सूरजपाल है, ने भी अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से पहले किए गए दावे को दोहराया कि भगदड़ के पीछे साजिश थी। उन्होंने कहा, "2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत उदास और परेशान था, लेकिन जो होना है उसे कोई नहीं टाल सकता। मेरे वकील और प्रत्यक्षदर्शियों ने जहरीले स्प्रे के बारे में जो कहा वह पूरी तरह सच है, निश्चित रूप से कोई साजिश हुई है।"
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो सनातन और सत्य के आधार पर चलने वाले उनके संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें एसआईटी और न्यायिक आयोग पर पूरा भरोसा है और प्रथम मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम के सभी अनुयायियों का भी मानना है कि सच्चाई सामने आएगी और साजिश का पर्दाफाश होगा। धर्मगुरु ने कहा कि 'हम घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के साथ खड़े हैं।'
ये है मामला
2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ ने 121 लोगों की जान ले ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना की जांच के लिए एक एसआईटी और एक न्यायिक आयोग का गठन किया है। सिकंदराराऊ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में बाबा को आरोपी के रूप में दर्शाया गया था।
ये भी पढ़ेंः 25 Years of Kargil War: कारगिल युद्ध में कितने पाकिस्तानी ढेर, कैसे हुई संघर्ष की शुरुआत; पूरी डिटेल
Updated 22:37 IST, July 17th 2024