sb.scorecardresearch

Published 18:14 IST, October 30th 2024

Kanpur: नाबालिग को रेसकोर्स वाले घोड़े का लगाया इंजेक्शन, और फिर..., जिम ट्रेनर बनाया अश्लील VIDEO

जिम ट्रेनर ने पीड़ित लड़की से उसका नंबर लेने की कोशिश की लेकिन उसने इनकार कर दिया, इसके बाद उसने जिम संचालक को 20 हजार रुपए देकर नंबर हासिल कर लिया था।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
kanpur-another-gym-trainer-rape-minor
नाबालिग को रेसकोर्स वाले घोड़े का लगाया इंजेक्शन, और फिर..., जिम ट्रेनर बनाया अश्लील VIDEO | Image: Republic Video Grab

कानपुर से एक और जिम ट्रेनर की हैवानियत की खबर सामने आ रही है। इस जिम ट्रेनर ने एक 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग को अपनी हवस का न सिर्फ शिकार बनाया बल्कि उसके साथ रेप करके उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। इस वीडियो की धमकी देकर वो आए दिन उस नाबालिग के साथ रेप किया करता था। इस जिम ट्रेनर ने नाबालिग लड़की को अपने झांसे में लेने के बाद एक दिन लेकर अपने घर गया और उसे घोड़े के रेस के लिए प्रयोग किया जाने वाला इंजेक्शन देकर मदहोश कर दिया और फिर उसके साथ उसने कई बार रेप किया।


कानपुर में अभी एक जिम ट्रेनर विमल सोनी द्वारा एकता गुप्ता हत्याकांड का मामला खत्म भी नहीं हुआ था कि कानपुर से ही एक और जिम ट्रेनर की नाबालिग के साथ रेप की खबर सामने आ गई। अर्जुन सिंह नाम के इस जिम ट्रेनर पर नाबालिग लड़की के साथ बार-बार रेप करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है। दरअसल ये 3 साल पुराना मामला है। तब पीड़िता 11वीं क्लास की छात्रा थी। उसने कानपुर के फजलगंज इलाके के एक जिम में दाखिला लिया था। यहीं पर उसकी मुलाकात अर्जुन सिंह से बतौर जिम ट्रेनर हुई थी। पहली नजर में ही अर्जुन पीड़िता पर पूरी तरह से फिदा हो चुका था।


जिम ट्रेनर ने मांगा नंबर तो पीड़िता ने कर दिया इनकार

जिम ट्रेनर ने पीड़ित लड़की से उसका नंबर लेने की कोशिश की लेकिन उसने अपना नंबर देने से इनकार कर दिया था। अब जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह को किसी भी कीमत पर इस लड़की का मोबाइल नंबर चाहिए था। इसके लिए उसने जिम संचालक को 20 हजार रुपए दिए। नंबर मिल जाने के बाद जिम ट्रेनर ने लड़की से अकेले में मिलने का दबाव बनाने लगा। लड़की को अपनी बात मनवाने के लिए जिम ट्रेनर ने उसे नशे की लत लगा दी और उसके प्रोटीन पाउडर में नशा मिलाकर देने लगा।

 

आरोपी जिम ट्रेनर ने पीड़िता को लगाया था रेसकोर्स वाले घोड़े का इंजेक्शन, दिखाती पीड़िता- फोटो - रिपब्लिक


घोड़े के रेस वाला इंजेक्शन लगा नाबालिग को किया मदहोश और फिर...

अब तक अर्जुन और पीड़िता एक दूसरे से बातचीत करना शुरू कर चुके थे। एक दिन अर्जुन पीड़िता को अपने घर लेकर गया। इस दौरान उसने घोड़े को रेस में दिए जाने वाला इंजेक्शन पीड़िता को लगा दिया। इसके साथ ही नशे की हालत में आरोपी अर्जुन ने पीड़िता के साथ कई बार रेप किया। इस दौरान उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया और फिर उसको ब्लैक करके कई महीनों तक बंधक बना लिया था। वो नशे की हालत में पीड़िता से कहता था कि कुर्सी पर खड़े होकर पंखे में फंदा बनाकर उससे लटक जाओ। ताकि अगर वो ऐसा करती है तो उसकी मौत हो जाएगी और उसे एक सुसाइड का नाम दे दिया जाएगा।

 

नाबालिग लड़की को रेसकोर्स के घोड़े वाला इंजेक्शन लगाकर कई बार किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो, फोटो - रिपब्लिक


पुलिस ने मामले में की बड़ी लापरवाही

इस मामले में भी पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के डेढ़ साल बाद तक आरोपी जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। बकौल पीड़िता कानपुर पुलिस आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार करना ही नहीं चाहती थी। जब ये मामला हाईकोर्ट पहुंचा तब जाकर पुलिस कमिश्नर को हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया। उसके बाद ये आदेश मीडिया की सुर्खियों में छा गया और तब जाकर कानपुर की पुलिस ने सोमवार (28 अक्टूबर) को आरोपी जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया।


पुलिस ने मुकदमा लिख परिजनों को दिया झांसा

अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुई इस दरिंदगी की जानकारी जब पीड़िता के माता-पिता को हुई तब उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत सुनकर उन्हें टरका दिया। बाद में परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से अपनी लड़की को आरोपी से मुक्त करवाया। बेटी की हालत देखकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में छानबीन की गुहार लगाई तब उनका मुकदमा लिखा गया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी। परिजनों ने आरोपी जिम ट्रेनर की गिरफ्तारी का काफी प्रयास किया लेकिन वो असफल रहे। दरअसल इसके पीछे की वजह थी कि अर्जुन सिंह कानपुर के मशहूर और नामी ट्रांसपोर्टर संसार सिंह का बिगड़ैल बेटा है।


हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई गिरफ्तारी

जब इस बात की जानकारी मीडिया में आई तो पुलिस ने मुकदमे में चार्जशीट लगा दी। इसके बाद आईपीएस ने उसकी विवेचना स्वरूप नगर थाने ट्रांसफर कर दी। स्वरूप नगर पुलिस आईपीएस के दबाव में चार्जशीट काफी दिनों तक दबाये रखी। पुलिस की इस लापरवाही से परेशान होकर पीड़िता हाईकोर्ट पहुंची। कोर्ट ने मामले में सख्त रुख अपनाया तो चार्जशीट कोर्ट भेजी गई। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में विवेचक को तलब किया और पुलिस कमिश्नर को हलफनामा दाखिल करने के आदेश दिए। इस आदेश के मीडिया में सुर्खियां बनते ही सोमवार को पुलिस ने अय्याश जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के साथ ही परिजनों ने भी राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ेंः  नशीला पाउडर से बनाया एडिक्ट, इंजेक्शन देकर नाबालिग से कई बार रेप, कानपुर में एक और जिम ट्रेनर अरेस्ट

Updated 18:14 IST, October 30th 2024