sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:38 IST, January 18th 2025

UP पुलिस और STF को चकमा दे गया गुड्डू मुस्लिम, सैयद वसीउद्दीन बनकर दुबई भागने की खबर; शाइस्ता परवीन भी हो सकती है साथ

खबर है कि गुड्डू मुस्लिम जांच एजेंसियों को चकमा 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई भाग गया है। उसके साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी हो सकती है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Guddu Muslim escaped to Dubai posing as syed wasimuddin passport
फर्जी पासपोर्ट से दुबई भागा गुड्डू मुस्लिम! | Image: Republic

Umesh Pal Murder Case: 15 अप्रैल, 2023 को माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक-अशरफ की हत्या को 2 साल होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक अतीक अहमद के खास गुर्गे बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का कहीं पता नहीं चल पाया है। अतीक अहमद की मौत के बाद उसकी मोस्ट वॉन्टेड पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) भी फरार है। ये दोनों कहां छिपे हैं? कोई नहीं जानता। अब खबर है कि गुड्डू मुस्लिम दुबई में छिपा बैठा है और उसके साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी हो सकती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार कहा था कि अपराधी यूपी छोड़ दें या फिर अपराध करना भूल जाएं। सीएम योगी की इस चेतावनी का असर भी देखने को मिला है। 24 फरवरी, 2023 को जिस बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने एक के बाद एक बम मारकर प्रयागराज को दहला दिया था, वकील उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या कर दी थी। वही बमबाज गुड्डू मुस्लिम ऐसा डरा हुआ है कि उसने यूपी ही छोड़ दी है।

सैयद वसीमुद्दीन के नाम से बना पासपोर्ट!

खबर मिल रही है कि गुड्डू मुस्लिम जांच एजेंसियों को चकमा देकर पिछले महीने 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई भाग गया है। खबर ये भी है कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने पुलिस और एजेंसियों को चकमा देने के लिए नकली पासपोर्ट बनवाया था और सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वो दुबई भागा है।

5 लाख का इनामी है गुड्डू मुस्लिम

खबर के मुताबिक बमबाज गुड्डू मुस्लिम के दुबई भागने की ये जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस से साझा की है। जिसके बाद यूपी पुलिस अब इस मामले में और जानकारी जुटा रही है। आपको बतादें कि अतीक अहमद का बेहद खास गुर्गा गुड्डू मुस्लिम, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार है। पुलिस ने उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था, लेकिन ना तो गुड्डू मुस्लिम हाथ लगा और ना ही अतीक अहमद की मौत के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का कोई सुराग लग पाया है।

शाइस्ता परवीन भी फरार

अतीक अहमद की पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित है, वो UP की दूसरे नंबर की इनामी महिला है। शाइस्ता के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है। पुलिस की कई टीमें कई राज्यों और शहरों की खाक छान चुकी है, मगर इस भागदौड़ के खेल में अभी तक जीत शाइस्ता परवीन की ही रही है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित है। 24 फरवरी, 2023 को हुए उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही लेडी डॉन फरार है।

शाइस्ता, उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी है। अतीक अहमद के जनाजे में उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन शामिल नहीं हुई थी और अभी तक फरार है। 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन पर 6 केस दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi: 18 लोगों का हत्यारा, जिस किरदार पर Netflix पर बनी फिल्म; वो चंद्रकांत गिरफ्तार; तिहाड़ के बाहर फेंकता था सिर कटी लाश 

अपडेटेड 21:38 IST, January 18th 2025