Published 12:43 IST, August 18th 2024
खुशखबरी: अब गाजियाबाद टू मेरठ सिर्फ 30 मिनट में, रैपिड मेट्रो शुरू; जानिए किराए से लेकर हर जानकारी?
अब मेरठ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रैपिड मेट्रो से सफर और भी सुगम हो जाएगा।
काफी लंबे समय गाजियाबाद से मेरठ के लिए चलने वाली रैपिड मेट्रो का इंतजार अब खत्म हुआ। रविवार (18 अगस्त) की दोपहर 2 बजे से इस रूट की रैपिड मेट्रो शुरू हो जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने इस बात की जानकारी दी है। NCRTC के अधिकारियों ने बताया मेरठ दक्षिण स्टेशन तक का खाका तैयार कर लिया गया है। अब मेरठ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए सफर और भी सुगम हो जाएगा। अब मेरठ के यात्री भी एनसीआर से मेरठ तक का सफर आसानी से तय कर पाएंगे।
रैपिड मेट्रो को नमो भारत ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है ये ट्रेन मेरठ से मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, दु मुरादनगर, हाई डिपो, दुहाई, गुलधर, गाजियाबाद से होते हुए साहिबाबाद स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा मेरठ के टीपीनगर, परतापुर इलाके में रहने वाले लोग भी मेरठ साउथ से ट्रेन पकड़ सकते हैं। मेरठ साउथ का स्टेशन गांव भूड़ बराल के पास है जहां से दिल्ली-NCR जाने वाले यात्री बहुत आसानी से नमो भारत ट्रेन पकड़ सकते हैं। साहिबाबाद स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर वैशाली मेट्रो स्टेशन है जो आपकी कनेक्टिविटी को दिल्ली के किसी भी कोने से करता है। मेरठ साउथ स्टेशन शहर के बाहरी इलाके में बना है और आने वाले दिनों में मेरठ शहर के अंदर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी और इन्हें नमो भारत ट्रेनों से कनेक्ट किया जाएगा।
30 मिनट में तय करें 42 किमी की दूरी
रैपिड मेट्रो साहिबाबाद से लेकर मेरठ के बीच के 42 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। इस सफर को पूरा करने के लिए रैपिड मेट्रो महज 30 मिनट का समय लेगी। दोपहर 2 बजे पहली ट्रेन मेरठ साउथ स्टेशन से गाजियाबाद के लिए रवाना होगी। रैपिड मेट्रो का उद्घाटन पिछले साल 20 अक्टूबर को हुआ था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। आपको बता दें कि पहले चरण में गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक रैपिड रेल चलाई गई थी।
जानिए कितना होगा किराया
इस ट्रेन के बारे में फिलहाल सारी जानकारी तो आ चुकी है लेकिन एक सवाल जो हर किसी के जेहन में गुलाटी मार रहा होगा, वो है कि इसका मेरठ से गाजियाबाद तक का किराया कितना होगा? इस सवाल पर NCRTC के एक अधिकारी ने बताया कि स्टैंडर्ड कोच के यात्री साहिबाबाद तक के लिए 110 रुपए किराया देंगे जबकि प्रीमियम कोच के लिए एक सवारी को इसी दूरी के लिए 220 रुपये किराया देना होगा। पहली आरआरटीएस ट्रेन रविवार को दोपहर 2 बजे मेरठ साउथ स्टेशन से रवाना होगी।
Updated 12:43 IST, August 18th 2024