sb.scorecardresearch

Published 16:21 IST, July 18th 2024

'बाल-बाल बच गए, घबराइएगा नहीं मैं ठीक हूं...', ट्रेन हादसे के वक्त क्या हुआ? चश्मदीद ने बताया, VIDEO

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे ट्रेन से उतर गए।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे ट्रेन से उतर गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है तो कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

वहीं, इस मामले में कुछ यात्रियों के बयान भी सामने आए हैं। वीडियो जारी करते हुए यात्री अपनी सलामती की जानकारी देते हुए दिख रहे हैं।

बाल-बाल बच गए...

एक यात्री ने अपने फोन से वीडियो बनाते हुए कहा है कि आज ट्रेन हादसे में हम बाल-बाल बच गए। आपको बता दें कि यात्री की आवाज में इस हादसे की भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है। वो अपने परिजनों को बताते हुए सुना जा सकता है कि आप लोग घबराइएगा नहीं। हम सलामत हैं।

वहीं, एक अन्य यात्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ट्रेन हादसा करीब 2.30 बजे हुए। ट्रेन गोंडा से कुछ ही दूर आगे निकली थी। उसने बताया कि अभी जानमाल की क्षति के बारे में नहीं पता है, क्योंकि हम खुद ट्रेन से जान बचाकर भागे हैं। अभी ये भी नहीं पता है कि ट्रेन में अभी कितने लोग फंसे हुए हैं।

हादसे के बाद एक्शन में CM योगी

हादसे के बाद CM योगी का भी एक्शन में आ गए हैं। सीएम योगी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलवा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए गए हैं।

वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज सिंह ने बताया कि रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है... रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह 14:37 बजे की घटना है। जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः जो कोई पेपर लीक से पैसा कमा रहा है, वो इसे बड़े पैमाने पर सर्कुलेट नहीं करेगा- CJI
 

Updated 17:07 IST, July 18th 2024