Published 22:43 IST, November 5th 2024
UP NEWS: प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका उसके घर पहुंची, जहर खाकर आत्महत्या की
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर कस्बे में एक युवती ने अपने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर उसके घर पहुंचकर कथित तौर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर कस्बे में एक युवती ने अपने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर उसके घर पहुंचकर कथित तौर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
श्रीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिवपाल सिंह ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ननौरा गांव की रहने वाली ममता विश्वकर्मा (21) सोमवार शाम श्रीनगर कस्बे के मनोहरगंज मोहल्ला निवासी गोलू ताम्रकार (25) के घर पहुंची और कुछ कहासुनी के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया।
सिंह के अनुसार, युवती की हालत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे मेडिकल कॉलेज, झांसी रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि युवती ने झांसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।
सिंह के मुताबिक, “अब तक की जांच में सामने आया है कि ममता और गोलू के बीच पिछले कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग था। ममता सोमवार शाम गोलू के घर गई और शादी करने की बात कही। गोलू के शादी से इनकार करने पर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद ममता ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।”
सिंह ने बताया कि ममता के भाई की शिकायत पर गोलू और उसके भाई आकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
Updated 22:43 IST, November 5th 2024