sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:17 IST, October 29th 2024

BREAKING: गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों का हंगामा, लाठीचार्ज कर पुलिस ने जज सुरक्षित निकाला

गाजियाबाद जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान बवाल हो गया। जज और वकीलों में झड़प हो गई।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
ghaziabad court
ghaziabad court | Image: PTI
Advertisement

गाजियाबाद जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान बवाल हो गया। जज और वकीलों में झड़प हो गई। इसके बाद वकीलों ने जज पर कुर्सी फेंकना शुरू कर दिया। मामला यहां तक पहुंचा कि जज को फोन कर पुलिस बुलानी पड़ी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर जज को कोर्ट से सुरक्षित बाहर निकला।  

इस दौरान नहर सिंह यादव और एक अन्य वकील घायल हुआ है। कचहरी में कामकाज ठप हो गया है। कई थानों की पुलिस को कचहरी में लगाया गया। पुलिस ने जज को सुरक्षित कोर्ट रूम से निकाल लिया है। आपको बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद जिला कोर्ट में एक व्यक्ति की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। किसी बात को लेकर पहले गहमा-गहमी हुई और फिर मामला ज्यादा बढ़ गया। जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद जिला जज ने पुलिस और पीएसी बुलवा ली।

जज पर बिना सुनवाई जमानत देने का लगाया आरोप

जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव और जिला जज में हुई नोंकझोंक और लाठीचार्ज के बाद वकीलों में नाराजगी है। बार सभागार में वकीलों ने बैठक कर जिला जज का बायकॉट करने का निर्णय लिया है।

नाहर सिंह यादव का कहना है कि जिला जज धोखाधड़ी के आरोपितों को बिना सुने अग्रिम जमानत देने पर तुले हुए थे, इसका विरोध किया तो पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज करा दिया। नाहर सिंह यादव ने चार नवंबर से कोर्ट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है। वकीलों का कहना है कि जिला जज की शिकायत हाईकोर्ट से करेंगे।

पुलिस के लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ता अभिषेक यादव का कहना है कि धोखाधड़ी के मुकदमे में जिला जज अनिल कुमार के यहां सुनवाई थी।
डासना में एलएमसी की जमीन घेरकर सौदा करने का मामला है। शिकायतकर्ता से एलएमसी की जमीन का सौदा कर 80 लाख रुपये ले लिए। आरोपितों की अग्रिम जमानत पर जिला जज के यहां सुनवाई थी। उसी दौरान बहस हो गई।

13:15 IST, October 29th 2024