sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:30 IST, January 3rd 2025

UP News: लखनऊ में बिल्डर के खिलाफ 42 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

UP News: लखनऊ में एक बिल्डर के खिलाफ एक महिला से 42 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Fraud 1 crore constable
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash/Representative image

UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही में बिहार की एक महिला से 42 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने और उसे धमकाने के आरोप में एक ‘रियल एस्टेट डेवलपर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भदोही की पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि बिहार के शेखपुरा की रहने वाली डॉ. रश्मि कुमारी ने लखनऊ स्थित ‘आर.बी. डी. कंस्ट्रक्शन डेवलपर’ के वशिष्ठ कुमार दुबे को लखनऊ में जमीन सहित मकान देने की बात तय होने पर अग्रिम राशि के तौर पर 42 लाख रुपये का तीन सितंबर 2022 को भुगतान किया था।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि दुबे ने उसे लखनऊ में भूखंड समेत मकान देने का अपना वादा पूरा नहीं किया।

शिकायत के अनुसार, जब कुमारी ने अपनी जमीन और मकान दिए जाने की मांग की तो दुबे ने उसे कथित तौर पर धमकाया और कहा कि उसके संबंध एक कुख्यात अपराधी गिरोह से हैं।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दुबे ने कुमारी को जान से मारने की धमकी भी दी।

दुबे पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कात्यायन ने कहा कि मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें: Sensex and Nifty: शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 181.04 अंक लुढ़का

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:30 IST, January 3rd 2025