sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:00 IST, January 19th 2025

गाजियाबाद में घर में आग लगने से चार लोगों की मौत

गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए।

Follow: Google News Icon
  • share
 Dies
Dies | Image: Freepik

UP News: गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में एक घर में रविवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें एक महिला और उसके बच्चों समेत चार लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घर में लगी आग को बुझाया, आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने घर के अंदर से शव बरामद किए। पुलिस ने बताया कि सभी सदस्य तीसरी मंजिल पर सो रहे थे।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दमकल की गाड़ियों ने दीवार तोड़कर शव बरामद किए और मृतकों की पहचान एक महिला गुलबहार (32), उसके बेटे जान (9) और शान (8) और जीशान (7) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि बहुत अधिक धुआं होने कारण चार लोग खुद को नहीं बचा सके, लेकिन दर्जी का काम करने वाला परिवार का मुखिया शाहनवाज किसी तरह बच गया। सीएफओ ने कहा कि पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: 6 महीने पहले मुंबई आया था मोहम्मद शहजाद, भारतीय दस्तावेज भी नहीं... सैफ के हमलावर को लेकर मुंबई पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

अपडेटेड 12:00 IST, January 19th 2025