sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:33 IST, December 29th 2024

UP News: हमीरपुर में दो ट्रकों की टक्कर से लगी भीषण आग, ड्राइवर समेत 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत

दो ट्रकों के बीच टक्कर हो जाने के बाद एक ट्रक में आग लग गई, जिससे उसके चालक और सहायक की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
hamirpur accident news
हमीरपुर में बड़ा हादसा | Image: X

UP News: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर दो ट्रकों के बीच शनिवार की रात टक्कर होने के बाद आग लग गयी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र में मंडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर एक पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कमल ने बताया कि यह घटना शनिवार एवं रविवार की मध्यरात्रि को हुई।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘दो ट्रकों के बीच टक्कर हो जाने के बाद एक ट्रक में आग लग गई, जिससे उसके चालक और सहायक की मौत हो गई। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।'

उन्होंने कहा, 'दूसरे ट्रक में सवार लोग मौके से भाग गए और उनकी तलाश की जा रही है। हमें इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हम दोनों ट्रकों के मालिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।'

घटना के कथित वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: UP: बनारस में रियल 'बागबान'... बेटा बिजनेसमैन, बेटी वकील, करोड़ों की प्रॉपर्टी, प्रसिद्ध लेखक का वृद्धाश्रम में निधन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:33 IST, December 29th 2024