पब्लिश्ड 17:24 IST, January 21st 2025
Fatehpur Accident: खड़े ट्रेलर से टकराई स्कूली बच्चों से भरी बस, एक छात्रा की मौत, कई घायल
Fatehpur Accident: स्कूली छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण को लेकर जा रही बस सामने खड़े ट्रेलर से भिड़ गई। हादसे में करीब एक दर्जन छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई।
गौरव त्रिवेदी
Fatehpur Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में औंग थाना क्षेत्र में छिवली नदी के समीप नेशनल हाइवे पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में स्कूली छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण को लेकर जा रही बस सामने खड़े ट्रेलर से भिड़ गई। हादसे में करीब एक दर्जन छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई। वहीं एक छात्रा की मौत हो गई है।
मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की करीब 250 छात्राएं तीन बसों में सवार होकर शैक्षिक भ्रमण के लिए कानपुर जा रही थीं। जैसे ही बस औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास पहुंची की सामने खड़े ट्रेलर से भिड़ गई। बस की भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस की टक्कर से बस में सवार करीब एक दर्जन छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गई।
घायल एक दर्जन छात्राओं में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में एक छात्रा की मौत, घायलों का इलाज जारी
बताया जा रहा है कि जो बस हादसे का शिकार हुई उस पर पर करीब 56 छात्राएं सवार थी। वहीं हादसे में दो महिला शिक्षक व एक पुरुष शिक्षक को भी चोटें आई हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा है। वही प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही व वाहन की तकनीकी खराबी बताई जा रही है। हादसे के खबर सुन बच्चों के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।
फतेहपुर हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुए एक्सीडेंट में मृतक जीआईसी बिन्दकी की छात्रा के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। घायल छात्राओं के समुचित एवं निःशुल्क उपचार हेतु जिला प्रशासन कराएगा। मृतक छात्रा के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: सफेद शर्ट, काला चश्मा, चेहरे पर मुस्कान...मौत को मात देकर शेर की तरह घर पहुंचे सैफ अली खान; सामने आई VIDEO
अपडेटेड 17:31 IST, January 21st 2025