पब्लिश्ड 14:29 IST, January 10th 2025
UP: पति-पत्नी और 3 छोटे बच्चे, पेट्रोल डालकर लखनऊ में विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने पहुंचा परिवार, पुलिस ने बचाई जान
लखनऊ में यूपी विधानसभा के सामने ये परिवार पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने जा रहा था। हालांकि समय रहते वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक बड़ी घटना को रोक लिया।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक परिवार ने आत्मदाह करने की कोशिश की है। लखनऊ में यूपी विधानसभा के सामने ये परिवार पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने जा रहा था। हालांकि समय रहते वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक बड़ी घटना को रोक लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है और परिवार को समझाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के निगोहा थाना इलाके के करौंदी गांव का रहने वाला परिवार शुक्रवार को लखनऊ विधानसभा के सामने गया। इस परिवार में पति-पत्नी और 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। तीनों बच्चों के साथ दंपत्ति ने विधानसभा के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की।
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि परिवार के सदस्य को पहले झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया था और उसे जेल भी जाना पड़ा था। कथित रूप से अभी भी परिवार को धमकी दी जा रही थी और शहंशाह नाम का एक युवक दबंगई दिखाते हुए परिवार को डरा रहा था। स्थानीय पुलिस पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। आरोप ये है कि आए दिन पुलिस कथित रूप से घर आकर परिवार को परेशान करती थी। ऐसे में तंग आकर युवक ने परिवार समेत आत्मदाह करने का प्रयास किया।
आग लगाने से पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दंपत्ति समेत परिवार के सभी 5 सदस्यों को बचाया और अपने साथ ले गई। हजरतगंज थाना क्षेत्र के विधानसभा गेट न- 4 के सामने आग लगाने से दंपत्ति और उनके बच्चो को रोका गया था। फिलहाल बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार से पुलिस बातचीत कर रही है।
अपडेटेड 16:46 IST, January 10th 2025