पब्लिश्ड 21:23 IST, January 17th 2025
Dhirendra Shastri: महाकुंभ में बाबा बागेश्वर की भी होगी एंट्री, 'हिन्दू बचाओ, हिंदुस्तान बचाओ' के साथ संगम में लगाएंगे डुबकी
Mahakumbh: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी महाकुंभ में पहुंचने वाले हैं। संगम में धीरेंद्र शास्त्री तीन दिन हनुमान कथा भी करेंगे।
Dhirendra Shastri: सनातन आस्था की दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का आगाज 13 जनवरी से प्रयागराज (Prayagraj) में हो चुका है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाआयोजन के लिए लाखों की संख्या में साधू-संत संगम नगरी में पवित्र स्नान के लिए पहुंचे हुए हैं। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आंकड़ों की बात करें तो 7 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हैं।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी महाकुंभ में पहुंचने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्हें स्वयं दी। संगम में धीरेंद्र शास्त्री तीन दिन हनुमान कथा भी करेंगे। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में हम भी जा रहे हैं, महाकुंभ में तीन दिन की हनुमान कथा कहने का सौभाग्य हमें मिला है, संगम के ठीक सामने लेटे हुए हनुमान जी के सामने।
महाकुंभ में 'हिंदू बचाओ हिंदुस्तान बचाओ' का अभियान चलाएंगे- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वहां पर देश दुनिया के लोग आ रहे हैं और जब हम महाकुंभ में जा ही रहे हैं तो सोचा कुछ उपद्रव भी कर लें, क्या करें, क्यों जाएं, हमने फिर एक नया प्राण ले लिया। इस बार हम महाकुंभ में जो डुबकी लगाएंगे, जो कथा करेंगे, 'हिंदू बचाओ हिंदुस्तान बचाओ' के नारे के साथ करेंगे। यही अभियान चलाने के लिए हम महाकुंभ में कथा करेंगे।
जब हिंदू ही नहीं रहेगा तो हिंदुस्तान कैसे रहेगा- धीरेंद्र शास्त्री
बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमने सुना है कि वहां 40 करोड़ लोग आने वाले हैं, 2 करोड़ लोग ही अगर दिल्ली चले गए वहीं खेल हो जाएगा। चाहिए तो हमें 40 करोड़ पर उसका उद्देश्य यही है 'हिंदु जगाओ हिंदुस्तान बचाओ'। अब कुछ लोगों को यह बात बुरी लगेगी लेकिन जब हिंदू ही नहीं रहेगा तो हिंदुस्तान कैसे रहेगा, जब पुस्तक ही ना हो, पढ़ाया ही न जाता हो, तो विद्यालय किस बात का। इस बार महाकुंभ में हम संगम के किनारे सब हिंदू जनों के सामने, सभी महापुरुषों के सामने प्राण लेंगे, हर हाल में इस देश के हिंदुओं को जगाएंगे, हिंदुस्तान को बचाएंगे।
अपडेटेड 21:23 IST, January 17th 2025