Published 17:12 IST, November 25th 2024
संभल हिंसा पर देवकीनंदन ठाकुर का बयान, कहा- सच के लिए कदम उठाने पर बार-बार होना पड़ रहा शिकार
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर चिंता जताते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम इसीलिए सनातन बोर्ड की मांग कर रहे है। भारत में वक्फ बोर्ड की कोई जरूरत नहीं।
Advertisement
Sambhal Masjid Survey Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में सर्वे पर शुरु हुए संग्राम ने 4 लोगों की जान ले ली। इसके बाद भी सुलगा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा, जहां एक तरफ हंगामें और हिंसा पर एक्शन देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ पॉलिटिकल रिएक्शन भी आ रहे है जिसने खूनी संघर्ष को दिए सियासी रंग पर सवाल खड़े कर दिए। सवाल सर्वे पर सियात का है, सवाल सुलगते संभल की राहत का है, सवाल सिसकती सांसों की आहट का है और सवाल सियासत से शुरु होती आफत का है। संभल हिंसा को लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि सच के लिए कदम उठाने पर बार-बार हमलों का शिकार होना पड़ रहा है।
कानपुर पहुंचे देवकी नंदनठाकुर ने कहा कि 'आज हम अगर सच के लिए कदम उठा रहे है, तो उसके लिए हम लोगों को बार-बार उसका शिकार होना पड़ रहा है। हम अपने देवी देवताओं के मंदिरों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे है। ये कोर्ट का निर्णय है, अगर कोर्ट के फैसले पर भी सर्वे होगा तो वहां भी उत्पात होगा। आज जब मोदी और योगी की सरकार है, तब ये हो रहा है। कल्पना कीजिए कि 15 साल बाद क्या होगा? तब क्या हिंदू सुरक्षित होगा, क्या हमारे मंदिर सुरक्षित होंगे, अयोध्या में जो राम मंदिर बनाया गया वो सुरक्षित होगा? हम तो ऐसे लोगों के भी बयान सुन चुके है कि राम मंदिर बना लो आगे हमारा समय आएगा तो मंदिर हम रहने नहीं देंगे।'
बताया सनातन बोर्ड क्यों जरूरी
संभल हिंसा पर चिंता जताते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा आगे कि हम इसीलिए सनातन बोर्ड की मांग कर रहे है। वक्फ बोर्ड पर उन्होंने कहा कि भारत में वक्फ बोर्ड की कोई जरूरत नहीं है। उनकी मस्जिदों में कोई नहीं जा रहा है। हर जगह आपकी नहीं है, सनातन बोर्ड हम इसीलिए मांग रहे है कि कम से कम हमें हमारे मंदिरों के लिए कोर्ट न जाना पड़े। हम सनातन बोर्ड इसलिए चाहते है जिससे हम सनातनी सुरक्षित रहे। अब आप अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है, तब संभल में हिंसा हो रही है। देवकीननद के कहा कि जो सासंद वक्फ बोर्ड का समर्थन कर रहे है। ये वो बताए कि क्या पार्लियामेंट वक्फ बोर्ड का है, ये मानते है कि एयरपोर्ट उन्हीं का है, ये मानते है कि जिन-जिन मंदिरों पर उन्होंने हाथ रखा है ये उन्हीं का है। यूपी में बुलडोजर चलने के सवालों पर उन्होंने कहा कि बुलडोजर हर उस जगह जाना चाहिए, जहां सनातनियों का दमन किया गया है।
'बंटवारे में पाकिस्तान दिया, वक्फ बोर्ड की क्या जरूरत'
कानपुर में कथा के दौरान मंच से सनातनियों को संदेश देते हुए हमारे देश में वक्फ बोर्ड की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि उन्हें बंटवारे के वक्त पाकिस्तान दिया जा चुका है। हमारे लिए सनातन बोर्ड जरूरी है। हमें तिरुपति बाला जी के प्रसाद में मिलावट नहीं चाहिए। महाराष्ट के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस देश को वक्फ बोर्ड दिया। आज महाराष्ट्र में देखले अपने आप को जिन्होंने धर्म की बात की सनातन की बात की उन्होंने महाराष्ट्र में विजय हासिल की। ये जीत पार्टी की नहीं, ये सनातन की जीत है। देवकीनंदन ने कहा कि सबका साथ सबका विकास हो चुका है। अब सनातन का विकास और सनातन का साथ चाहिए।
17:12 IST, November 25th 2024