sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:41 IST, January 11th 2025

UP: चाय में नशा मिला 3 बच्चों की मां से कुर्सी बेचने वाले अब्दुल ने किया रेप, ब्‍लैकमेल कर कई बार बनाया हवस का शिकार

यूपी के कुशीनगर मे फेरी लगाने वाले युवक ने तीन बच्चो की मां को प्रेमजाल मे फंसा अपने रूम पर ले गया। जहां चाय में नशीली दवा मिलाकर पिलाया और बेहोश कर उसके साथ दु

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
crime news kushinagar woman of 3 kids raped mms blackmail abdul khalid
crime news kushinagar woman of 3 kids raped mms blackmail abdul khalid | Image: Republic and pixabay

UP News: यूपी के कुशीनगर मे फेरी लगाने वाले युवक ने तीन बच्चो की मां को प्रेमजाल मे फंसा अपने रूम पर ले गया। जहां चाय में नशीली दवा मिलाकर पिलाया और बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे दुष्‍कर्म का  वीडियो भी बना लिया। बाद में वायरल करने की धमकी देकर कई बार हवस का शिकार बनाया। जब महिला ने उसके गलत मंसूबों को ना किया तो वीडियो उसके भाई पर भेज दिया।

मामले मे पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दिया। पुलिस मामले मे दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं महिला का मेडिकल कराया गया है जिसमें रेप की पुष्टि हुई है।

अब्‍दुल खालिद ने ऐसे फंसाया प्रेम जाल में

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना अन्तर्गत नौरंगिया तिराहा पर सीतापुर जनपद का रहने वाला अब्दुल खालीद किराए के कमरे में रहता है। वो पिछले तीन सालों से फेरी लगाकर कुर्सी बेचने का काम करता था। आरोप है कि दो वर्ष पूर्व वह हनुमानगंज थाना के एक गांव मे कुर्सी बेचने के लिए गया था। जहां तीन बच्चों की मां को अपने झांसे मे लेकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर बात कर उसे नौरंगिया अपने कमरे पर बुला लिया।

वहां उसने चाय में नशीली दवा मिला कर महिला को पिला दी। महिला जब बेहोश हो गई तो उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। जब महिला होश मे आई तो उसे वीडियो दिखाकर अब्‍दुल ने डराया धमकाया और कहा की  मेरी बात मानो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा। उसके बाद ब्लैकमेल कर उसने कई बार महिला को हवस का शिकार बनाया। इसके बाद वो साथ रहने का दबाव बनाने लगा। जब महिला ने मना किया तो वह वीडियो महिला के भाई के मोबाइल पर भेज दिया। जिसके बाद महिला से उसके परिजन घटना मे पूछा तो सारी बात सामने आ गई।

परिजनो के संग थाने पहुच गई पीड़िता

जिसके बाद पीड़िता परिजनों के साथ शुक्रवार दोपहर बाद थाने पहुंची और शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अब्‍दुल को गिरफ्तार कर लिया। नेबुआ नौरंगिया थाने SHO हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है। (पीके विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें- मोबाइल पर फोटो, उम्र के हिसाब से रेट फिर डील डन...स्‍पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट; पकड़े 68 लड़के-लड़कियां

अपडेटेड 23:41 IST, January 11th 2025