sb.scorecardresearch

Published 14:56 IST, September 25th 2024

BREAKING: कुशीनगर जाली नोटकांड में कांग्रेस नेता अजय लल्लू भी फंसे, पुलिस ने भेजा नोटिस; होगी पूछताछ

अब यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू का नाम पूरे मामले में जुड़ रहा है। गिरफ्तार 10 आरोपियों में से एक औरंगजेब की फोटो लल्लू के साथ वायरल हो रही ह

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Congress leader Ajay kumar Lallu
Congress leader Ajay kumar Lallu | Image: PTI

यूपी के कुशीनगर जिले में पुलिस ने जाली नोट के कारखाने का पर्दाफाश  करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में सपा नेता रफी खान भी शामिल है। रफी खान नकली नोट के सिंडकेट का सरगना था। 

जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई नाम सामने आ रहे हैं। अब यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू का नाम पूरे मामले में जुड़ रहा है। गिरफ्तार 10 आरोपियों में से एक औरंगजेब की फोटो लल्लू के साथ वायरल हो रही है। कुशीनगर के एसपी ने अजय कुमार लल्लू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।

लल्‍लू ने क्या कहा

अजय कुमार लल्लू ने प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि नोटिस का पूरा जवाब दिया जायेगा। यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कुशीनगर पुलिस जांच को भटकाने का काम कर रही है।

इसके साथ ही लल्लू ने यह भी कहा है कि पुलिस इस मामले को राजनीतिक और धार्मिक रंग देने का प्रयास कर रही है। कुशीनगर पुलिस ऊपरी दबाव में मेरे ऊपर बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि मैं पूछताछ का पूरा और माकूल जवाब दूंगा। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की सही जांच हो।  इससे पहले इस मामले में अजय कुमार लल्लू ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कुशीनगर पुलिस पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि कुशीनगर पुलिस ने जिन जाली नोटों के कथित आरोपियों को प्लास्टर लगा व्हील चेयर पर परेड कराई, वही आरोपी पेशी के बाद बिना प्लास्टर के खुद के पैरों पर पुलिस के साथ जा रहे हैं। वीडियो में यह स्पष्ट है। डीजीपी उत्तर प्रदेश को बताना चाहिए कि क्या यह प्लास्टर महज दिखावा था? पीआर था? कोई एजेंडा था? जनता सच जानना चाहती है।

नकली नोट कांड में कौन-कौन गिरफ्तार

बीते दिनों कुशीनगर पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले सपा नेताओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। जाली नोट छापने वाले इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने उनके पास से 5 लाख 62 हजार रुपए का जाली नोट बरामद किए। पुलिस ने इनके के पास से 8 लैपटॉप, 26 सिम कार्ड, 10 तमंचे व बम के साथ लग्जरी गाड़ी भी बरामद की। आम लोगों को डरा धमकाकर यह गैंग फर्जी मुकदमे उन पर लिखवाते हुए उनके जमीनों को अपने नाम कर लेते थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस जाली नोट के तस्करी में संलिप्‍त सपा नेता रफीक उर्फ बबलू खान जो राष्ट्रीय सचिव पद पर है और नौशाद खान जो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संस्कृत प्रकोष्ठ का पदाधिकारी है, इन्हें भी पुलिस ने इस पूरे कारोबार में गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग नेपाल से लेकर भारत में सक्रिय रहा करता था। 

इसे भी पढ़ें- बुरे फंसे BJP पूर्व विधायक! जिस एक्‍ट्रेस के संवारे थे बाल अब वो कहने लगी पति; मंगलसूत्र भी दिखाया

Updated 14:56 IST, September 25th 2024