sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:29 IST, January 25th 2025

Mahakumbh: गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में सीएम योगी ने की धर्म ध्वजा की पूजा, संतों को प्रसाद ग्रहण कराया

CM योगी ने महाकुंभ स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा पहुंचकर धर्म ध्वजा की पूजा की और सभी संतों को प्रसाद ग्रहण कराया तथा स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया।

CM Yogi worshiped religious flag at Guru Gorakshanath Akhara
CM Yogi worshiped religious flag at Guru Gorakshanath Akhara | Image: @myogiadityanath

MAHAKUMBH 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज दौरे पर महाकुंभ स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा पहुंचकर धर्म ध्वजा की पूजा की और सभी संतों को प्रसाद ग्रहण कराया तथा स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने देश भर से आए सिद्ध योगेश्वरों से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। योगी महासभा के विशिष्ट उपाध्यक्ष महंत बालक नाथ योगी ने बताया कि यह अखाड़ा स्वयं मुख्यमंत्री जी का है, यह अखाड़ा नाथ सम्प्रदाय का है, गुरु गोरक्षनाथ जी की परंपरा का है।

महंत बालकनाथ ने कहा, ''जब से यहां धर्म ध्वजा की स्थापना हुई तब से भारत के विभिन्न स्थानों से सिद्ध योगेश्वर यहां पहुंच रहे हैं। इनके रहने, सोने और प्रसाद की व्यवस्था यहां पर होती है।''

उन्‍होंने कहा, ''आज का प्रसाद हमारे अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ जी की ओर से था, क्योंकि यह उनका ही अखाड़ा है। सभी साधुओं को प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री जी ने धर्म ध्वजा की पूजा भी की और सभी संतों के आशीर्वचन सुनने का मौका प्राप्त किया। उनके द्वारा संतों को प्रसाद भी ग्रहण कराया गया, जबकि उन्होंने स्वयं भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: 'सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं'

अपडेटेड 20:29 IST, January 25th 2025