पब्लिश्ड 09:11 IST, January 9th 2025
Mahakumbh 2025: आज फिर प्रयागराज जाएंगे CM योगी,अखाड़ा भ्रमण से लेकर संतों संग भोजन, जानें पल-पल का अपडेट
महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज, 9 जनवरी को एक बार फिर प्रयागराज जाएंगे।
CM Yogi Prayagraj Visit: महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज, 9 जनवरी को एक बार फिर प्रयागराज जाएंगे। सीएम सभी विभागों से उनके कार्यों की प्रगति का विवरण लेंगे और महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंग। योगी सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। यहा जानें सीएम योगी के प्रयागराज दौरे के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे में।
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रहे हैं। इस भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहीं, इसका हिस्सा बनने के लिए साधु-संतों और अखाड़ों का आगमन शुरू हो गया है। सीएम योगी इस महाआयोजन को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस कड़ी में मुख्यमंत्री का आज फिर प्रयागराज दौरा होगा। योगी का जनवरी में यह दूसरा दौरा है। इसके पहले वो1 जनवरी को भी संगमनगरी आए थे।
सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज
प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी गुरुवार को सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों से मिलने वाले हैं। इसके साथ ही वो अखाड़ों के शिविरों का भ्रमण भी करेंगे। सीएम महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बार सीएम का यह दो दिवसीय दौरा होगा। उनका रात्री विश्राम प्रयागराज में ही होगा। योगी रात को साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे। वह दोनों दिन लगभग 23 घंटे तीर्थक्षेत्र में रहेंगे।
सीएम योगी के प्रयागराज दौरे का पल-पल अपडेट
- दोपहर 3 बजे CM योगी प्रयागराज महाकुंभ पहुचेंगे
- दोपहर 3.30 बजे उनका अखाड़ा भ्रमण शुरू होगा
- सीएम योगी सेक्टर 20 में डिजिटल कुंभ केंद्र जाएंगे
- शाम 5 बजे सीएम योगी संविधान गैलेरी जाएंगे
- सीएम योगी महाकुंब पुलिस लाइन भी जाएंगे
- शाम 6 बजे मेला प्राधिकरण पहुचेंगे सीएम योगी
- शाम 7 बजे डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे
- रात 8 बजे मेला प्राधिकरण आएंगे और अखाड़ों के महंत महामंडेश्वरो के साथ भोजन करेंगे
- सीएम योगी प्रयागराज में रात्रि विश्राम करेंगे
पर्यटकों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ में प्रत्येक तीर्थयात्री और पर्यटक की सुरक्षा और सुविधा को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताया है। उन्होंने कहा है कि महाकुम्भ में कोई भारतीय हो या विदेशी, प्रवासी भारतीय हो या प्रयागराजवासी, बिना भेदभाव सबकी सुरक्षा-सबकी सुविधा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।
अपडेटेड 09:12 IST, January 9th 2025