Published 16:48 IST, December 16th 2024
UP: 'जिसने पत्थर फेंका, माहौल खराब किया; एक भी बच नहीं पाएगा',CM योगी ने दंगाइयों की कर दी नींद हराम
सीएम योगी ने सदन में विपक्ष को ललकारते हुए कहा कि 'सूरज, चांद और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा कर नहीं रख सकता है।'
सोमवार (16 दिसंबर) से उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (UP Assembly Winter Session) शुरू हो गया। सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने संभल हिंसा पर सदन में विपक्ष को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि एक भी पत्थरबाज जिसने पत्थर फेंककर संभल का माहौल खराब किया है वो बच नहीं पाएगा। सीएम योगी के इस बयान के बाद से संभल में दंगाइयों और पत्थरबाजों की नींद हराम हो गई होगी। सीएम योगी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा था 21 नवंबर से सर्वे शुरू हुआ और दो दिन बाद 23 नवंबर को जुम्मे की नमाज के पहले और जुम्मे की नमाज के बाद संभल में जो तकरीरें दीं गईं उसके बाद वहां का माहौल खराब हुआ। पूरी योजना के साथ संभल में सुनियोजित हिंसा को अंजाम दिया गया।
सीएम योगी ने इस दौरान संभल में हिंसा फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा, 'जो मंदिर 1978 से बंद था वो मंदिर आज तक खोलने नहीं दिया इन लोगों ने जो वहां बजरंग बली का मंदिर निकल रहा है। वहां पर 22 कूएं किसने बंद किए थे? इन 22 कुओं को भी वहां पर बंद किया गया था और वहां का माहौल इतना तनावपूर्ण किसने बनाया? ये पत्थरबाज कौन थे? एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है और इतना याद रखना जिसने पत्थरबाजी की होगी, जिसने माहौल खराब किया होगा उसमें से एक भी बचने वाला नहीं है... एक भी नहीं बचेगा....'
सूरज, चांद और सत्य को कोई छिपा नहीं सकता...
संभल जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) में मंदिर होने के दावे पर सीएम योगी ने सदन में विपक्ष को ललकारते हुए कहा कि 'सूरज, चांद और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा कर नहीं रख सकता है।' सीएम योगी ने बाबारनामे का हवाला देते हुए विपक्ष को लताड़ लगाते हुए कहा, 'ये तो बाबरनामा में भी लिखा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है।' भारत की एक विरासत है,सरकार भी उसी को लेकर कार्य कर रही है। ये केवल सर्वे की बात थी,जिलाधिकारी का जिले का एडमिनिस्ट्रेशन का हेड, इनका दायित्व है कि न्यायालय के आदेशों का पालन करें।
इसी सदन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा...
संभल में मिले 400 साल पुराने मंदिर को लेकर सीएम योगी ने कहा, 'जो मंदिर 1978 से बंद था वो मंदिर आज तक खोलने नहीं दिया इन लोगों ने जो वहां बजरंग बली का मंदिर निकल रहा है। वहां पर 22 कूएं किसने बंद किए थे? इन 22 कुओं को भी वहां पर बंद किया गया था और वहां का माहौल इतना तनावपूर्ण किसने बनाया? ये पत्थरबाज कौन थे? एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है।' सीएम योगी ने आगे कहा, 'हमारी सरकार ने तो पहले ही कहा कि हम जूडिशियल कमीशन बनाएंगे एक्ट के अंतर्गत ही कमीशन बना हुआ है। माननीय कमीशन की रिपोर्ट सदन में भी आएगी और दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आएगा।'
संभल में देसी बनाम विदेशी मुसलमानों की लड़ाई...
सीएम योगी ने आगे कहा कि 'संभल में जहां हिंसा हुई वहां देशी-विदेशी मुसलमानों में विवाद है। बाबरनामा में भी कहा गया है हरिमंदिर तोड़ा गया, संभल में ही कल्कि अवतार होगा। मैं आपसे पूछना चाहता हूं आप पश्चिम में जाएंगे कि पता नहीं आप कैसे हैं आपके पूर्वज भी हो सकता है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने संबोधन में राम-राम ही कहते हैं तो जय श्रीराम कहां से साम्प्रदायिक संबोधन हो गया? हमारे यहां हम जगते हैं तो राम-राम बोलते हैं, मिलते हैं राम-राम का संबोधन होता है और अंतिम यात्रा में जब विदा लेते हैं तब भी राम नाम सत्य ही बोलते हैं। राम के बगैर तो हमारा कोई काम ही नहीं है और अगर जय श्री राम किसी ने बोल ही दिया तो आप उस नियत को समझ सकते हैं ये कोई चिढ़ाने वाला नहीं है।'
Updated 16:48 IST, December 16th 2024