sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:02 IST, September 19th 2024

'बबुआ कमरे से बाहर नहीं निकलता था, पहले 12 बजे सोकर उठता...', CM योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

CM Yogi ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा, 'इनके शासन में उत्तर प्रदेश के हर जिले का बड़ा माफिया और गुंडा सपा से जुड़ा था, जो इनका पदाधिकारी या शागिर्द होता था।'

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav
CM योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना | Image: ANI/PTI
Advertisement

CM Yogi Slams SP and Akhilesh yadav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (19 सितंबर) को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, 'एक समय था जब बबुआ कमरे से बाहर नहीं निकलता था। बबुआ दोपहर 12 बजे सोकर उठता था।' इनके शासन में उत्तर प्रदेश के हर जिले का बड़ा माफिया और गुंडा सपा से जुड़ा था, जो इनका पदाधिकारी या शागिर्द होता था। इनकी सरकार में माफिया समानांतर सरकार चलाकर अराजकता व गुंडागर्दी का तांडव करते थे, तो बबुआ घर में 12 बजे तक सोता और घर से बाहर ही नहीं निकलता था।


सीएम योगी इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा, 'इनकी सरकार में हिन्दू त्योहारों होली, दीवाली, रक्षाबंधन-शिवरात्रि, रामनवमी-जन्माष्टमी को बैन कर दिया गया था। जन्माष्टमी के आयोजनों पर इन्होंने थाना, पुलिस लाइन, जेलों में रोक लगा दी थी। कहते थे कि जन्माष्टमी में भजन न गाओ। हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन कुछ लोगों को पसंद नहीं थी, इसलिए सपा इसे बैन करती थी। कांवड़ यात्रा पर बैन लगाती थी। दुर्गा पूजा में अयोध्या का दंगा हर किसी ने देखा। सपा सरकार में देवकाली मंदिर में मूर्ति चोरी हो गई थी। बतौर सांसद गोरखपुर से आकर मैंने आंदोलन किया था।'


मंदिरों में दीपक से बबुआ को परेशानी

सीएम ने कहा कि दीपोत्सव पर अयोध्या के मंदिरों पर जब दीप जलते हैं तो सिर्फ बबुआ और पाकिस्तान को परेशानी होती है। इन्हें मालूम है कि अयोध्या में जलने वाला एक-एक दीप अयोध्या, प्रदेश और पूरे देश को रोशन करने के साथ मानवता के लिए कैंसर बन चुके पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने का सामर्थ्य रखता है। पाकिस्तान भारत का दुश्मन है, उसे तो परेशानी होती है, लेकिन हिंदू विरोधी मानसिकता के कारण समाजवादी पार्टी को भी अयोध्या में दीपक जलाने से दिक्कत होती है। अंधेरे में रहने की अभ्यस्त सपा को डकैती डालने के लिए अंधेरा ही चाहिए।


30 सड़कों का शिलान्यास और स्टेडियम के लिए 9 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामनगरी अयोध्या और मिल्कीपुर को विकास की नई सौगात दी। सीएम योगी ने यहां एक हजार करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसके अलावा सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, घरों की चाबी, प्रमाण पत्र, रोजगार के लिए सिलाई मशीन आदि प्रदान किया। सीएम ने मिल्कीपुर में कराए जाने वाले विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है। 30 सड़कों का शिलान्यास हो रहा है। रेवना में ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपये दिए हैं।


2017 के बाद आर्थिक विकास इंजन बना उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता अपने चरम पर थी। यूपी को बीमारू प्रदेश के नाम से जाना जाता है जो कि भारत के विकास में सबसे बड़ा बाधक दिखाई देता था। साल 2017 के बाद उत्तर प्रदेश देश के आर्थिक विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में विकास योजनाओं में भेदभाव व महापुरुषों का अपमान होता था। बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने साढ़े सात वर्ष में विकास के कार्यों को तेज गति से बढ़ाया। आज फोरलेन, टू लेन सड़कें, गांव की बेहतर कनेक्टिविटी, गांव-मजरे में बिजली-पानी की व्यवस्था दिखाई देती है। साल 2023 से यूपी के गरीब परिवारों को होली-दीवाली पर फ्री सिलेंडर दे रहे हैं। यूपी में 15 करोड़ लोग फ्री में राशन पा रहे हैं, लेकिन 2017 के पहले सपा के गुंडे गरीबों का राशन हजम कर जाते थे।


यूपी में बीजेपी की उपलब्धियां गिनवाकर सपा पर कसा तंज

सीएम योगी ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश में 2.62 करोड़ परिवारों को शौचालय व 56 लाख गरीबों को आवास दिया गया। 1.20 लाख मजरों तक बिजली, 1.56 करोड़ से अधिक परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन, 1.83 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना में फ्री सिलेंडर दिए गए। सपा के लोग गोतस्करी, वनों का कटान, जमीनों पर कब्जा करते थे, लेकिन आज जमीनों से कब्जे हट चुके हैं। हमारी सरकार ने 2017 के बाद एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाया और सपा के भू-माफिया-गुंडों से 64 हजार हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया। भदरसा में भी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया गया है।'


अयोध्या जमीन घोटाले के आरोप पर सपा को दिया जवाब

सीएम योगी ने अखिलेश के अयोध्या में जमीन घोटाले पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, 'जब इनके गुर्गों से जमीन मुक्त कराने पर परेशानी हुई तो इनका सरगना (अखिलेश यादव) कहता है कि अयोध्या में जमीन घोटाला हुआ है। यहां जमीन घोटाला नहीं हुआ, बल्कि किसानों को 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है। यह लोग अपने गुर्गों के काले कारनामों के पक्ष में बोल रहे हैं। एक भी मामला ऐसा नहीं है, जहां पीड़ित को मुआवजा न मिला हो। जिस अयोध्या को इन्होंने राम भक्तों के लहू से सींचा था, वहां 22 जनवरी से अब तक तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः BIG BREAKING: सपा विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में किया सरेंडर

16:02 IST, September 19th 2024