sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:45 IST, November 8th 2024

'जहां दिखे सपाई, वहीं बिटिया घबराई, अयोध्या से कन्नौज तक...; मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने साधा निशाना

CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi
CM Yogi | Image: PTI
Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस सीट पर उपचुनाव होना है। अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा, जहां दिखे सपाई... वहां बिटिया घबराई। सपा पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'मैं यहां भाषण कर रहा था कि तब तक पब्लिक से नया नारा आ रहा था।

वो कह रहा था कि 12 से 17 के बीच में एक नारा चलता था, और वो नारा होता था कि जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई... और आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। आपने देखा होगा उनके कारनामों को देखा होगा। आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा.. ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं।

खटाखट करने वालों का होगा सफाचट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। इस क्षेत्र के लोग गंगा स्नान करने जाते हैं। हम चुनाव आयोग के आभारी हैं, क्योंकि उन्होंने मतदान की तारीख बढ़ा दी। मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के खटाखट वाले नारे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खटाखट का लाभ मिला क्या? अब दोनों (राहुल गांधी और अखिलेश यादव ) में खटपट शुरू हो गई है। यह उपचुनाव अवसर है सपा को सफाचट करने का।

दंगा और पलायन का भी मुद्दा उठाया

मुख्यमंत्री ने इस दौरान इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा को लेकर भी हमला किया। इनका प्रत्याशी दंगों का सरगना भी तो है। जिनके यहां से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। दरअसल, उन्होंने सुम्बुल राणा के पिता कादिर राणा पर तंज कसा। 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान दंगा और पलायन का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अब दंगा हो रहा है क्या? अब पलायन हो रहा है क्या? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन को टारगेट कर रहे हैं। इनके मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल को देखिए कितनी घटिया स्तर की पोस्ट शेयर की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें- जिन मर्दों ने दिया ट्रंप को वोट उनसे 4 साल तक नहीं बनाएंगे संबंध...US में सड़कों पर उतरीं ये महिलाएं
 

15:45 IST, November 8th 2024