sb.scorecardresearch

Published 14:13 IST, October 7th 2024

Narsinghanand Controversy: CM योगी की दो टूक-देवी देवता,साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की तो..

CM योगी की टिप्पणी महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर मचे बवाल और विरोध प्रदर्शन के बीच आई। उन्होंने विवादित टिप्पणी और विरोध में अराजकता करने वालों को चेताया है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Yogi Adityanath
सीएम योगी की चेतावनी | Image: PTI

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Statement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी धर्म, जाति, मत या संप्रदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने विरोध के नाम पर अराजकता करने वालों को भी चेताया। सीएम ने कहा कि अराजकता को भी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें एक समीक्षा बैठक में कहीं, जो वह त्योहारों के मद्देनजर तैयारियों को लेकर कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों शामिल हुए, जिसमें कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई।

एक-दूसरे की आस्था का करें सम्मान- CM योगी

इस दौरान सीएम योगी ने कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए। महापुरुषों के लिए हर नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं कर सकते या जबरन किसी पर थोपा भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा... महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोर सजा दिलवाई जाएगी।

साथ ही उन्होंने इस दौरान यह भी स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ या आगजनी स्वीकार नहीं है। जो कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

यति नरसिंहानंद के बयान पर बवाल

गौरतलब है कि सीएम योगी की यह टिप्पणी गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर मचे बवाल और विरोध प्रदर्शन के बीच आई है। उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है कि किसी भी धर्म के खिलाफ विवादित बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन अगर कोई विरोध के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस को CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने  पुलिस प्रशासन को शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हर जनपद और थाना को सुनिश्चित करना होगा। अगर इस दौरान कोई माहौल खराब करने की कोशिश करें तो उसे चिन्हित कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। कानून के खिलाफ काम करने वालों से सख्ती से निपटें।

सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को  महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए। महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम करें।

यह भी पढ़ें: UP: छेड़ोगे तो योगी छोड़ेंगे नहीं! देवरिया में बेटियों से छेड़खानी करने वाले मनचलों का हाफ एनकाउंटर

Updated 14:13 IST, October 7th 2024