पब्लिश्ड 08:42 IST, July 26th 2024
'भारतीय सेना की त्याग की भावना पर गर्व...', CM योगी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन
कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन किया है।
CM Yogi on Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस भारत की तारीख में अहम दिन है। हर साल 26 जुलाई का दिन कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ 26 जुलाई 1999 को करगिल में तिरंगा लहराया था। हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाकर भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को याद किया जाता है। इस दिन को याद करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर ट्वीट कर इस दिन की प्रदेशवासियों को बधाई दी और भारतीय सेना के पराक्रमी योद्धाओं को नमन किया। उन्होंने लिखा- 'भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य शौर्य, अद्वितीय पराक्रम एवं अप्रतिम साहस के प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! मां भारती के सम्मान और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन! भारतीय सेना की कर्तव्यनिष्ठा व त्याग की भावना पर हमें गर्व है। जय हिंद!'
सीएम योगी का आज का कार्यक्रम
कारगिल दिवस के इस मौके पर सीएम योगी लखनऊ में कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपना संबोधन भी देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल सामने आया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम शुक्रवार यानी की आज सुबह 10.15 बजे से 10.25 बजे कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पर शहीदों की प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह एक कार्यक्रम का भी हिस्सा बनेंगे। यहां शहीद परिवार का सम्मान किया जाएगा। सीएम योगी सुबह 11 बजे के आसपास कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना और नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी शामिल होंगे।
लखनऊ का कारगिल शहीद स्मृति वाटिका की खासियत
गौरतलब है कि लखनऊ की कारगिल शहीद स्मृति वाटिका बेहद ही खास है। इसे निर्माण यहां वीर सपूतों की याद में ही कराया गया है। यहां शूरवीरों की शौर्य गाथाएं अंकित हैं। दूर-दूर से लोग सेना के जवानों की वीरता के किस्से पढ़ने के लिए आते हैं। वहीं, 26 जुलाई को हर साल कारगिल विजय दिवस पर यहां उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
अपडेटेड 08:42 IST, July 26th 2024