पब्लिश्ड 12:20 IST, September 8th 2024
'सत्ता विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं...', CM योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश के दिए गए बयान पर सीएम योगी ने सपा को घेरा। उन्होंने कहा कि डकैत के मारे जाने पर सपा को दर्द होता है
CM Yogi Statement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (8 सितंबर) को अंबेडकरनगर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वह समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते नजर आए। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में 1,231 करोड़ रुपये की 6,778 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और युवाओं को खेल किट भी वितरित किए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार चलाने के लिए जज्बा चाहिए होता है, दिल-दिमाग चाहिए। सत्ता विरासत में मिल सकती है, लेकिन बुद्धि विरासत में नहीं मिलती।
‘माफिया मुक्त हो गया यूपी’
उन्होंने कहा, ''हर कोई जानता है कि 2017 से पहले यूपी कैसा था और यहां क्या होता था। 2017 से पहले यहां हर जिले में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेतृत्व में माफिया समानांतर सरकार चलाते थे। आम जनता की आवाज और गरीबों का मुंह बंद कर दिया गया। प्रदेश सरकार को सत्ता के अलावा किसी और चीज में कोई दिलचस्पी नहीं रही। 2017 के बाद माफिया एक-एक करके कहां चले गए। यूपी माफिया मुक्त हो गया। अब सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं।''
‘जब डकैत मारा गया तो…’
'इस दौरान सुलतानपुर एनकाउंटर को लेकर अखिलेश के बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया। उन्होंने अखिलेश का बिना नाम लिए कहा कि जब कोई माफिया या डकैत पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा जाता है तो ये (समाजवादी पार्टी) चिल्लाना शुरू कर देते हैं। अगर डकैतों ने किसी ग्राहक को मार दिया होता तो क्या समाजवादी पार्टी ऐसा करती? वहां किसी भी जाति का कोई भी व्यक्ति मर सकता था।
‘2017 से पहले पुलिस भागती थी, अब…’
CM योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि सपा की सरकार के समय गुंडों को खास जगह मिलती थी। तब जितना बड़ा गुंड़ा, उतना बड़ा ओहदा मिलता था। उनको नहीं पता था कि गुंडे-माफिया यमलोक के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 2017 से पहले पुलिस भागती, लेकिन अब पुलिस इन्हें दौड़ा रही है।
अपडेटेड 14:45 IST, September 8th 2024