sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:35 IST, September 4th 2024

'पहले तो चाचा-भतीजे एरिया बांटकर वसूली करते थे...' इशारों-इशारों में अखिलेश-शिवपाल पर CM योगी का तंज

CM योगी ने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'पहले चाचा-भतीजे' एरिया बांटकर वसूली करते थे।'

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज में बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी कहा कि पहले तो 'चाचा-भतीजे' एरिया बांटकर वसूली करते थे। बाद में चाचा को धक्का देकर बाहर कर दिया जाता था।

सीएम योगी प्रयागराज में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र, छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने पहुंचे थे। सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी और किसी भी हद तक जाकर करेगी। मैंने कहा था, 'माफिया अगर सिर उठाने का दुस्साहस करेगा, तो उसको मिट्टी में मिलाने का काम भी सरकार करेगी। सीएम ने माफिया को समाज के कोढ़ बताया और कहा कि जैसे सरकार लड़ रही है, ऐसे ही सभी को लड़ना होगा।

'माफियाओं के आगे नाक रगड़ने वाले...'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर परोक्षा रूप से निशाना साधते हुए कहा कि 'ये जो बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जो कभी माफियाओं और दंगाइयों के आगे नाक रगड़ा करते थे। अरे बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। ये दंगाइयों और माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगे। जाति के नाम पर लड़ाने वाले ये वही लोग हैं जो टीपू और सुल्तान बनने का ख्वाब फिर से देख रहे हैं। ये वही टीपू थे जिन्होंने माफिया के सामने नाक रगड़कर उत्तर प्रदेश की पहचान का संकट खड़ा किया।'

'राजू पाल की हत्या पर PDA याद नहीं आया'

प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे राजू पाल की हत्या का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'इन्होंने माफियाओं को गले का हार बनाकर प्रदेश और प्रयागराज वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। इन्हीं माफियाओं ने विधायक राजू पाल की हत्या की थी। राजू पाल की हत्या के समय इन्हें पीडीए (पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक) याद नहीं आया था क्योंकि इन्हें अपनी कुर्सी की चिंता थी, लेकिन हमने कहा था कि माफिया अगर सिर उठाने का दुस्साहस करेगा तो हम उसे मिट्टी में मिला देंगे।'

फूलपुर में है उपचुनाव

बता दें, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव में PDA का नारा दिया था। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसी गलती ना करें जिससे उत्तर प्रदेश के लिए फिर पहचान का संकट खड़ा हो। यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिन 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें प्रयागराज की फूलपुर सीट भी शामिल है। इस सीट से बीजेपी के विधायक रहे प्रवीण पटेल लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हो गए हैं, जिससे यह सीट खाली हुई है।

ये भी पढ़ें: तौकीर रजा का भड़काऊ बयान, RSS को बताया आतंकी संगठन, बोले- 'संघ और बजरंग दल पर लगे पाबंदी'

अपडेटेड 16:36 IST, September 4th 2024