sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:48 IST, January 11th 2025

कन्नौज हादसे का CCTV आया सामने, अचानक टूटी शटरिंग; 500 मीटर तक सुनाई दी आवाज

कन्नौज हादसे में रेलवे ने घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया है। घायलों को 50 हजार और गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख का मुआवजा मिलेगा

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Kannauj accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन दो मंजिला एक इमारत का लिंटर ढहने से बड़ा हदासा हो गया। लिंटर के मलबे में 20 से अधिक मजदूर दब गए। अब इस हादसे का CCTV सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक झटके में अचानक शटरिंग टूटने से पूरा लिंटर भर-भराकर जमींदोज हो गया।

हादसे में कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे। इस घटना के बाद तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और छह घायल मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल कर उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया है। हादसे का संज्ञान लेते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया है और घटना में मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की है।

रेल मंत्री का आया बयान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना की जांच शुरू की गई है। ये बहुत दुखद घटना हुई है और तत्काल कार्रवाई की गई। बचाव प्रयासों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा, 'इस हादसे में अब तक 23 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 20 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और तीन को गंभीर चोटें आई हैं। मंत्री ने कहा कि जो इमारत ढही है, वह कन्नौज रेलवे स्टेशन का नया टर्मिनल है, जिसका निर्माण अमृत योजना के तहत किया जा रहा है।

मौके पर मची भगदड़

हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भी भगदड़ मच गई। मौके पर अधिकारियों ने आकर जांच पड़ताल शुरू की और बचाव अभियान शुरू किया। इसके पहले कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने हादसे के बारे में कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब निर्माणाधीन इमारत की छत की शटरिंग गिर गई। बतादें, छत की शटरिंग एक अस्थायी संरचना है, जो कंक्रीट को जमने के दौरान सहारा देती है। 

घटनास्थल पर मौजूद महेश कुमार ने बताया कि वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा, 'जैसे ही शटरिंग पर कंक्रीट डाली गई, वह अचानक गिर गई। उस पर बैठे सभी लोग गिर गए। मैं किनारे पर खड़ा था और किसी तरह बच निकला।

ये भी पढ़ें: मोतीनगर से हरीश खुराना, चांदनी चौक से सतीश जैन; BJP की दूसीर लिस्ट में किस-किस का नाम

अपडेटेड 23:36 IST, January 11th 2025