पब्लिश्ड 13:38 IST, September 4th 2024
अब्बास अंसारी की फिर बढ़ी मुश्किलें, गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा; जानिए मामला
अब्बास अंसारी के चित्रकूट की रगौली जेल में बंद रहने के दौरान गैंग चलाकर रंगदारी वसूलने और लोगों को डराने-धमकाने के आरोप हैं।
Uttar Pradesh News: दिवंगत माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे और मऊ सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी सहित पांच लोगों के खिलाफ चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली में मंगलवार को गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह बुधवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के अलावा उसके वाहन चालक नियाज़ अंसारी, जेल की कैंटीन व्यवस्थापक रहे नवनीत सचान, लेखाकार शहबाज आलम खान और समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता फराज खान के खिलाफ कर्वी कोतवाली में मंगलवार को गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया, ''इन पर अब्बास अंसारी के चित्रकूट की रगौली जेल में बंद रहने के दौरान गैंग चलाकर रंगदारी वसूलने और लोगों को डराने-धमकाने के आरोप हैं। यह मुकदमा कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेंद्र सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है।''
सिंह ने बताया कि विभिन्न मामलों में आरोपी विधायक अब्बास अंसारी इस वक्त कासगंज की जेल में बंद है। अन्य चार आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। यह चारों आरोपी इसके पहले अब्बास और उसकी पत्नी निकहत अंसारी को अवैध ढंग से जेल में मिलवाने के आरोप में जेल जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: खतरनाक साबित हो रही 'दृश्यम' की कहानी! बीवी की हत्या कर 5 साल तक ऐसे बचता रहा शख्स, पुलिस भी हैरान
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 13:38 IST, September 4th 2024