पब्लिश्ड 16:47 IST, November 24th 2024
आतंकियों को दफनाने की जगह जलाना शुरू कर दो..., संभल हिंसा के बाद हिंदू महासभा की CM योगी से मांग
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। उपद्रवियों ने पत्थरबाजी करके माहौल खराब करने की कोशिश की। उपद्रवियों की पत्थरबाजी में 10 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में 20 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।
यूपी के संभल में हुई हिंसा पर हिंदू महासभा की ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील की गई है, "जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की हालत बिगड़ने के लिए संभल में जिस प्रकार से दंगा फैलाने की साजिश हुई है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारा आग्रह है कि अपनी ठोको नीति का पालन करते हुए, इजराइल, चीन और तमाम ऐसे देशों से सीख लेते हुए जिस प्रकार से उन्होंने चरमपंथी आतंकवाद को कुचला है, जिस प्रकार से पुलिस पर हमला करते हैं, जिस प्रकार से पत्रकारों पर हमला करते हैं, हिंदू पक्षकारों पर हमला करते हैं, उसको लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार को जो हमने पूर्व में अर्जी दाखिल की थी कि दंगाइयों को कैमरे के द्वारा पकड़ा जाए उनकी निजी संपत्तियों को नीलम कराकर पीड़ित लोगों का वह पैसा बांट दिया जाए।
आतंकवादियों को दफनाने के बजाए जला दो- हिंदू महासभा
हिंदू महासभा ने मांग की है, “अगर एक नियम और लागू हो जाए तो आतंकवाद रुक जाएगा कि वह ये है किसी भी मुस्लिम व्यक्ति को जब आतंकवाद में पकड़ा जाए तो उसको दफनाने की बजाय जला दिया जाए और अगर कोई हिंदू पकड़ा जाता है तो उसको जलाने की वजह दफना दिया जाए। यह जो जन्नत में 72 हुरों का मामला है वह यहीं से शुरू होता है यहीं पर दफन कर दीजिए अब इसको।”
ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी
हिंसा के बाद हालात काबू करने के लिए पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने संभल में फ्लैग मार्च निकाला। छतों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid Survey: मस्जिद सर्वे विवाद में 3 की मौत, जिले भर में हाई अलर्ट पर पुलिस
अपडेटेड 16:47 IST, November 24th 2024