Published 10:05 IST, December 21st 2024
BREAKING: मथुरा में मुठभेड़, 25 हजार के इनामी गोतस्कर को लगी गोली; एक सिपाही घायल
Mathura Encounter: मथुरा के थाना जैत क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से 25,000 रुपये के इनामी गौ तस्कर को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया।
Mathura Encounter : मथुरा के थाना जैत क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से 25,000 रुपये के इनामी गौ तस्कर को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ ग्राम तेहरा और धोरेरा के जंगल में हुई। पुलिस कार्रवाई के दौरान गौ तस्कर तारिक, निवासी अकाता थाना कामा, जिला डीग (राजस्थान), गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
मुठभेड़ में आरक्षी प्रदीप भी घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि तारिक एक कुख्यात गौ तस्कर है, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Updated 10:05 IST, December 21st 2024