sb.scorecardresearch

Published 14:35 IST, December 6th 2024

BREAKING: कानपुर के बिधनू इलाके में 16 साल की लड़की की गोली लगने से मौत, इलाके में हड़कंप

कानपुर में बिधनू के जामू गांव से एक हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 16 साल की लड़की की गोली लगने से मौत हो गई।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share

Teenage Girl Died: कानपुर में बिधनू के जामू गांव से एक हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 16  साल की लड़की की गोली लगने से मौत हो गई, सूचने मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, फिलहाल मामले की जांच चल रही है। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट कर जानकारी दी कि, आज (6.12.2024) को करीब 11.20 बजे सूचना मिली कि बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव में विनय चंदेल पुत्र अखिलेश्वर सिंह चंदेल निवासी की बेटी को गोली लग गई है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बिधनू फोर्स के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि श्रेया सिंह चंदेल के पेट में गोली लगी है, उसको तत्काल उपचार के लिए सीएचसी बिधनू भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना स्थल पर एसीपी घाटमपुर महोदय मौजूद रहें।

इसके बाद परिजनों से पूछताछ की गई और घटनास्थल की तलाशी लेने पुलिस घर पहुंची। जहां ऊपर वाले कमरे से एक देशी कट्टा और जिंदा राउंड मौके से बरामद हुए। जिसमें एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है। इस संदर्भ में परिजनों से पूछताछ की जा रही है और फोरेंसिक टीम के साथ साथ डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। शव को मोर्चरी भेजा जा रहा है। मौके पर फोर्स मौजूद है। शुरुआती कार्रवाई की जा रही है।   

फेल हुई तो फांसी लगाकर दी जान

वहीं दो दिन पहले भी इसी इलाके से एक लड़की के खुदकुशी की खबर सामने आई थी। बिधनू में पुलिस परीक्षा में 2 नंबर से फेल होने पर छात्रा ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

बिधनू थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह खेती किसानी करके घर का भरण पोषण करते है। उनकी 2 बेटियां और एक बेटा है। नागेंद्र ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बड़ी बेटी सृष्टि बीते पांच साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। सृष्टि बचपन से ही पढ़ने में काफ़ी तेज थी। सृष्टि ने यूपी पुलिस की परीक्षा दी थी और जब 21 नवंबर को पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया तो सृष्टि के सामन्य महिला वर्ग के नंबर 203 में से 201 नंबर आए। इससे वो दो नंबर कम आने पर फेल हो गयी थी। इसके बाद से वह परेशान रहने लगी थी। परिजनों के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से सृष्टि परेशान रहती थी। घरवालो ने उसे काफी समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वो गुमसुम रहती थी। 

यह भी पढ़ें : जब हुई मुलाकात, PM मोदी ने पकड़ा खड़गे का हाथ; फिर बात पर हंसने लगे नेता

Updated 15:19 IST, December 6th 2024