sb.scorecardresearch

Published 18:37 IST, December 23rd 2024

Parliament Clash: हेड इंजरी और आंख के पास चोट... सारंगी और मुकेश राजपूत के हेल्थ पर कैलाश अस्पताल से आया बड़ा अपडेट

प्रताप सारंगी, मुकेश राजपूत सोमवार को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती हुए है। प्रताप सारंगी को बाईं आंख से धुंधला दिखाई दे रहा है, राजपूत को लोअर बैक पेन की शिकायत है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
pratap sarangi and mukesh rajput injured
सारंगी और मुकेश राजपूत के हेल्थ पर कैलाश अस्पताल से आया बड़ा अपडेट | Image: Video grab

Pratap Sarangi Health Update: संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर ) को 'सिर फुटव्वल' के बाद ओडिशा से बीजेपी सासंद प्रताप सारंगी और उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत गंभीर रुप से घायल गए थे। जिसे बाद उन्हें दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से सोमवार को दोनों सासंदों को छुट्टी मिल गई। जिसके बाद दोनों सांसदों को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

कैलाश हॉस्पिटल में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को सोमवार सुबह भर्ती कराया गया है। कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. श्रीकांत शर्मा ने दोनों सासंदों की हेल्थ का अपडेट देते हुए बताया कि प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को आज सुबह कैलाश हॉस्पिटल नोएडा में भर्ती कराया गया है। प्रताप सारंगी की बाईं आंख में चोट लगी है। उन्हें कुछ धुंधला दिखाई दे रहा है और उनके सिर में भी चोट है।

राजपूत को लोअर बैक पेन और हेड इंजरी

डॉ. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मुकेश राजपूत को भी चोटें आई हैं। गर्दन और सिर के निचले हिस्से में चोटें आई हैं। उन्हें पीठ के निचले हिस्से में बहुत दर्द हुआ है, जो पैर तक जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पैरों में झुनझुनी की शिकायत अधिक रहती है, जिसके कारण उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत होती है। उनका MRI और सीटी स्कैन कर रहे हैं।

दोनों सांसदों की छुट्टी को लेकर डॉ. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 4-5 दिन में हम उनको जरूरी टेस्ट और इलाज देकर डिस्चार्ज कर देंगे। 

कैसे अखाड़ा बना संसद भवन परिसर?

दरअसल, अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सांसद संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। बीजेपी पहले से प्रदर्शन कर रही थी। आचानक विपक्षी नेता भी पूरे लाव-लश्कर के साथ वहां पहुंच गए। कांग्रेस के नेता इस रास्ते से संसद में दाखिल होना चाहते थे, जिसका बीजेपी ने विरोध किया। आरोप है कि इस बीच राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दे दिया। जिससे वो बगल में खड़े बीजेपी के सीनियर नेता प्रताप सारंगी पर जा गिरे। इसके बाद संसद परिसर मानों दंगल का आखाड़ा बन गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की शिकायत पर FIR दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें: तुम मुझे कानून सिखाओगे... महिला रोई तो अनिल विज का फूटा गुस्सा, मंत्री से बहस करने के बाद SHO सस्पेंड; VIDEO
 

Updated 19:11 IST, December 23rd 2024