sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:36 IST, January 25th 2025

संभल हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, दंगाईयों के निशाने पर थे विष्णु शंकर जैन; साठा गैंग ने मुहैया कराए हथियार, एक और गिरफ्तार

Sambhal Violence: संभल हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हिंसा के दौरान दंगाईयों के निशाने पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन थे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

Sambhal Violence: 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि  हिंसा के दौरान दंगाईयों के निशाने पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन थे। दंगाईयों में शामिल वारिस नाम के आरोपी को शारिक साठा गैंग ने हथियार मुहैया कराए थे। वारिस ने हथियार लेकर भड़की हिंसा के दौरान गोलियां चलाई थी इस हिंसा में उसी की गोली से मोहम्मद कैफ और नईम की हत्या हुई थी।

यह खुलासा शनिवार को सदर कोतवाली में ASP श्रीश चंद्र ने किया। ASP के मुताबिक 24 नवंबर को हुई हिंसा में गिरफ्तार आरोपी वारिस का मकसद बड़े स्तर पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर देश भर में दंगा फैलाना था ताकि पुलिस प्रशासन की संपूर्ण व्यवस्था छिन्न भिन्न हो जाए।

नईम और कैफ की हत्या के आरोप में वारिस गिरफ्तार

दरअसल, आपको बता दें कि संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में चार लोगों की मौत हुई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों में से दो बिलाल और अयान की हत्या के आरोप में शारिक साठा गैंग के सदस्य मुल्ला अफरोज को बीते 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था, जबकि नईम और कैफ की हत्या के आरोप में शनिवार को वारिस नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।  

दंगाईयों के निशाने पर थे वकील विष्णु शंकर जैन- पुलिस

पुलिस के मुताबिक हिंसा वाले दिन आरोपी वारिस का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें उसके द्वारा कथित तौर पर सामान यानी हथियार लेकर आने की बात कही गई थी। ASP श्रीश चंद्र के मुताबिक, आरोपी वारिस भी शारिक साठा गैंग से जुड़ा हुआ है वारदात वाले दिन इसी गैंग की ओर से उसे हथियार उपलब्ध कराए गए थे। गिरफ्तार आरोपी वारिस ने पुलिस को बताया कि हमको अपनी मस्जिद की हिफाजत करनी है और बाहर से आए वकील को मार देना है, जो हमारे नबी की शान में गुस्ताखी कर रहा है। इन्हें मार कर मस्जिद की हिफाजत करनी है।

शारिक साठा गैंग का गुर्गा वारिश गिरफ्तार

ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि शारिक साठा गैंग के साथियों के उकसाने पर इसी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसी गैंग द्वारा आरोपी वारिस को हथियार भी उपलब्ध कराए गए। इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर , 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर और एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ बरामद किया गया। इसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक इस हिंसा में 72 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: तारीख का ऐलान, इस दिन उत्तराखंड में लागू होगा UCC; बदल जाएंगे ये नियम
 

अपडेटेड 22:36 IST, January 25th 2025