sb.scorecardresearch

Published 13:21 IST, December 10th 2024

भगवा गमछा, तिलक, हाथ में त्रिशूल और नाम इरफान! 7 गौ तस्करों को योगी की पुलिस ने पकड़ा; हुए कई खुलासे

यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो साधु के भेष में गौ तस्करी की वारदात को अंजाम देते थे।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
barbanki cow smugglers arrested
barbanki cow smugglers arrested | Image: UP Police- X

UP News: यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो साधु के भेष में गौ तस्करी की वारदात को अंजाम देते थे। वो माथे पर चंदन का टीका, गले में भगवा गमछा, हाथ में त्रिशूल लेकर चलते थे ताकि किसी को शक ना हो। गिरफ्तार हुए तस्‍करों की पहचान सरवर, गुफरान, उमर, अंकुल, इरफान, नवीजान और अजीज के रूप में हुई।

दरअसल, बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए गौ तस्करों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पकड़े गए तस्करों का सरगना माथे पर तिलक और साथ में त्रिशूल लेकर चलता था, ताकि उसे कोई गौ तस्कर ना समझ सके। पुलिस इस मामले को लेकर भी इन तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने पैर में मारी गाली

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने पुलिस लाइन्स सभागार में बताया कि गौ तस्करों का सरगना मो उमर उर्फ गुल्जारी पुत्र गुलाम रसूल अपनी पहचान को छिपाकर लोगों को गुमराह करने के लिए माथे पर तिलक और अपने पास त्रिशूल लिए रहता था। इसके जरिए लोगों को उनके गौ तस्कर होने पर शक नहीं होता था। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उमर का बेटा सरवर भी उनके साथ पकड़ा गया है। उसके पैर में गोली लगी है।

कैसे हुआ तस्‍करी का खुलासा

दरअसल, बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में गौरियाघाट रोड पर 8 दिसंबर की रात पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात शख्स वाहन में सवार होकर जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर तुरंत स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक पेड़ से दो गोवंशीय पशु बंधे हुए थे और पास में पिकअप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआ खड़ा था। उसके पास ही एक और अन्य वाहन व मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमें लोहे का चापड़, चाकू, छुरी व जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी थी।

पुलिस वहां पर खड़े इन वाहन मालिकों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। जिसको देखते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। कुछ ही देर में पुलिस ने घेराबंदी कर मो. उमर उर्फ गुल्जारी, अंकुल, इरफान,नवीजान, मो. अजीज को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें-दीदी संग पापा-मम्मी, देखकर मन करता...बेटे ने मां-बाप-बहन को मार डाला; दिल्ली मर्डर का सनसनीखेज सच

Updated 13:25 IST, December 10th 2024