Published 22:03 IST, July 30th 2024
पेपर लीक मामले पर बाहुबली राजा भैया ने उठाए सवाल, कहा- जितनी कड़ी सज़ा दी जाए उतना...
नीट यूजी का पेपर लीक हुआ था, जिसे लेकर पूरे देश में भारी बवाल मचा था। इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठी थी।
हर मसले पर बेबाकी से राय रखने वाले बाहुबली विधायक राजा भैया ने पेपर लीक और लव जिहाद को लेकर अपनी बात रखी। शनिवार को लखनऊ में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए जनसत्ता दल के प्रमुख बाहुबली नेता राजा भैया ने बेबाक अंदाज में पेपर लीक को लेकर अपनी राय रखी। राजा भैया ने उत्तर प्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं में आए दिन हो रहे पेपर लीक पर कहा, "पेपर लीक करने वालों को जितनी कड़ी सज़ा दी जाए उतना कम है, यह (पेपर लीक) देश और प्रदेश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।"
आपको बता दें कि नीट यूजी का पेपर लीक हुआ था, जिसे लेकर पूरे देश में भारी बवाल मचा था। इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठी थी। यही नहीं, यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया था, लेकिन कोर्ट ने पेपर लीक की बात होने से साफ इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, लेकिन यह कहना कि व्यापक स्तर पर पेपर लीक हुआ है, उचित नहीं होगा। कुछ परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी हुई है, लेकिन इस वजह से दोबारा से पेपर आयोजित करना उचित नहीं रहेगा।
#WATCH लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा, "पेपर लीक करने वालों को जितनी कड़ी सज़ा दी जाए उतना कम है, यह(पेपर लीक) देश और प्रदेश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।" pic.twitter.com/SlLOizqnXq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2024
60 लाख रुपये तक बिके थे नीट यूजी के पेपर
नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में सीबीआइ जांच में हर रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छात्रों ने नीट यूजी के पेपर 35 लाख से लेकर 60 रुपये तक खरीदे थे। ये प्रश्नपत्र बिहार के छात्रों को 35 से 45 लाख में ये पेपर बेचे गए थे। वहीं बिहार के बाहर के छात्रों की बात करें तो यही पेपर 55 से 60 रुपये में बेचे जाने का दावा सीबीआई जांच में सामने आया है। जांच में कुल 150 से ज्यादा पेपर बांटे जाने का खुलासा हुआ है।
लव जिहाद पर क्या बोले राजा भैया?
लखनऊ में जब राजा भैया से बातचीत करते हुए पत्रकारों ने जब लव जिहाद के बारे में उनसे सवाल किया, तो उन्होंने यह कहने से तनिक भी संकोच नहीं किया कि लव-जिहाद नाम का कोई विधेयक पारित नहीं हुआ है, जबकि विधानसभा में मंगलवार को लव-जिहाद का विधेयक पारित हो चुका है। इसमें आरोपियों को उम्र कैद की सजा का प्रावधान है। यह विधेयक सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया था, जिसे आज (मंगलवार) को पारित किया गया। राजा भैया ने पत्रकारों को हिदायद भी दी आप ध्यान से डॉक्यूमेंट पढ़िये तब आपको पता चलेगा कि लव-जिहाद के नाम से कोई भी विधेयक पारित नहीं हुआ बल्कि धर्म परिवर्तन को लेकर विधेयक पारित हुआ है।
Updated 22:05 IST, July 30th 2024