पब्लिश्ड 14:14 IST, August 26th 2024
खून की प्यास! मां की गोद में सोते बच्चे को खींच ले गया आदमखोर भेड़िया, 8 मौतों से बहराइच में दहशत
यूपी के बहराइच से डराने वाली खबर सामने आई है। यहां आदमखोर भेड़ियों का झुंड आतंक मचाए हुए है। गांव के लोगों में दहशत है और वो पूरी-पूरी रात पहरा दे रहे हैं।
यूपी के बहराइच से डराने वाली खबर सामने आई है। यहां आदमखोर भेड़ियों का झुंड आतंक मचाए हुए है। गांव के लोगों में दहशत है और वो पूरी-पूरी रात पहरा दे रहे हैं। इन भेड़ियों ने अबतक 7 मासूम बच्चों और एक बुजुर्ग महिला को शिकार बनाया है। पूरा मामला बहराइच जिले के हरदी थाने के पूरे बस्ती गड़रिया के भटौली मजरा का बताया जा रहा है।
भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की वन विभाग की टीम के साथ जिले के 16 अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। लेकिन वन विभाग की टीम को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। बहराइच में डीएफओ रहे आकाशदीप बधावन को भी बाराबंकी से बुलाया गया है।
35 दिनों में 7 बच्चों की मौत
पिछले 35 दिनों में आदमखोर भेड़िये के हमले में अब तक हुए 7 बच्चों की मौत के बाद प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह बहराइच पहुंची और हमला ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। गांव वालों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि जल्द ही जानवरों को पकड़ लिया जायेगा। जिस वजह से ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है। वहीं गांव वालों के साथ भाजपा विधायक रात-रात भर खुद पहरा दे रहे हैं।
8वीं शिकार बनी वृद्ध महिला
हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत महसी ग्राम पंचायत के कुम्हारन पुरवा गांव निवासी करीब 60 वर्षीय रीता देवी अपने घर में सो रही थी। तभी देर रात अचानक भेड़िए ने हमला कर दिया। रीता देवी के चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तभी भेड़िया रीता देवी को घायल अवस्था में छोड़ भाग खड़ा हुआ।
परिजन आनन फानन में सीएचसी महसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और परिजनों का ढांढस बंधाया।
ड्रोन में कैद हुआ भेड़ियों का झुंड
वन संरक्षक के साथ मौके पर पहुंची वन विभाग की टेक्निकल टीम ने ड्रोन के माध्यम से 4 और आदमखोर भेड़ियों के होने की तस्वीरों को कैद किया है। फिर भी ये अभी भी पकड़ से दूर है।
इसे भी पढ़ें- कपड़ा, अंडरगार्मेंट, सैंडल...चीख-चीखकर कोलकाता रेप कांड की गवाही देंगे ये 9 सबूत, होगा पूरा हिसाब
अपडेटेड 14:14 IST, August 26th 2024