Published 15:13 IST, October 14th 2024
Bahraich Violence: सरफराज, फहीम समेत 10 दंगाइयों पर FIR, 30 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बहराइच हिंसा मामले में हुई FIR में अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम , शेयर खान, सलमान, ननकाऊ और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
बहराइच के महाराजगंज इलाके में रविवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने सरफराज, फहीम समेत 10 दंगाइयों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। साथ ही करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद सीएम योगी एक्शन में नजर आ रहे हैं। तमाम आलाधिकारी का बहराइच पहुंचने का सिलसिला जारी है। गृह सचिव संजीव गुप्ता और STF चीफ अमिताभ यश घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बहराइच हिंसा मामले में हुई FIR में अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम , शेयर खान, सलमान, ननकाऊ और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बाकी चार लोग अज्ञात, इस मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब्दुल हमीद को घटना का सूत्रधार बताया जा रहा है। इसके घर से सबसे पहले पत्थरबाजी की घटना शुरू हुई थी। इसका एक बेटा नेपाल में रहता हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेटे का भी हाथ इस हिंसा में हो सकता है।
सरफराज, फहीम समेत 10 दंगाइयों पर FIR
अब्दुल हमीद को बहराइच हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इस हमले में उसके 2 बेटे सरफराज और फहीम भी नामजद है। वहीं, तीसरा बेटा जो नेपाल में रहता है उसके भी हाथ हिंसा में होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल FIR में उसका नाम दर्ज नहीं है। वहीं, घटना के सिलसिले में सलमान नामक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि उसकी दुकान से कथित गोलीबारी हुई थी। संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान क्या हुआ?
रविवार को मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए एक जुलूस निकाला गया था। देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसा में 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी वहीं, पथराव में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस के अनुसार, रविवार को विसर्जन के लिए देवी दुर्गा की मूर्ति लेकर मंसूर गांव के महाराजगंज बाजार से एक जुलूस गुजर रहा था। जब जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया।
बहराइच में 5 PAC की कंपनियों की तैनाती
सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश मिलते ही राज्य के बड़े अधिकारी बहराइच पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता और ADG (कानून व्यवस्था) और STF चीफ अमिताभ यश बहराइच आ चुके हैं। वही, 5 PAC की कंपनियां भी बहराइच पहुंच रही है। बहराइच के चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए महसी इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हिंसा प्रभावित इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया।
यह भी पढ़ें: Bahraich Violence: बहराइच में हिंसा और आगजनी के बाद तनाव, 5 PAC की कंपनियां भेजीं, एक्शन में CM योगी
Updated 15:13 IST, October 14th 2024